(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaipur News: जयपुर के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
Jaipur Bomb Threat: देश के अलग-अलग हिस्सों से बीते कुछ महीने से अस्पताल, एयरपोर्ट, स्कूल और मॉल में बम होने की अफवाहें चल रही हैं. इस बीच राजस्थान से भी ऐसी खबर आ रही है.
Jaipur News : जयपुर के दो बड़े अस्पतालों में रविवार को बम होने की सूचना मिली है. राजधानी के सीके बिरला (CK Birla) और मोनीलेक हॉस्पिटल में (Monilek Hospital) बम की सूचना मिलने पर पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है. बम स्क्वायड भी मौजूद है. अस्पताल से मरीजों को बाहर निकालकर जांच की जा रही है.
जयपुर के सीके बिरला और मोनीलेक हॉस्पिटल में बस की सूचना जैसे ही मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. ये दोनों ही राजधानी के बड़े अस्पताल हैं जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके तीमारदार मौजूद थे. अस्पताल को खाली कराकर उसकी जांच की जा रही है. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें अस्पताल में पुलिस के वाहन के अलावा फायर टेंडर भी नजर आ रहे हैं जो आपात स्थिति से निपटने के लिए बुलाए गए हैं.
जयपुर के सीके बिरला और मोनीलेक हॉस्पिटल में बम की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस. बम स्क्वायड वहां मरीजो को बाहर निकाल कर रहा है जांच @BhajanlalBjp @abplive pic.twitter.com/swl1p0s6Id
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) August 18, 2024
कुछ महीनों से लगातार मिल रही बम की धमकी
पिछले कुछ महीने से देश के अलग-अलग राज्यों से बम की अफवाहें चल रही हैं. सबसे पहले दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े स्कूलों में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी. इसके बाद मुंबई में बेस्ट की बसों में बम होने का ईमेल सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था. ऐसी अफवाहें फैलाना कोई नई बात नहीं है लेकिन हाल के समय में इसमें काफी तेजी आई है और हर महीने ही किसी ना किसी राज्य में ऐसे हॉक्स कॉल आते हैं.
कभी मॉल तो कभी अस्पतालों में बम होने सूचना दी जाती है जब उसकी जांच की जाती है तो वे सभी झूठी साबित होती हैं. ऐसी अफवाहों के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बार-बार ऐसी झूठे ईमेल कौन कर रहा है यह बड़ा जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: उदयपुर आरोपी की पत्नी का दावा, जिस मकान पर बुलडोजर चला वो किराए का था