Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सरेराह एक युवती पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवती उमा की मौत हो गई है और युवती के साथ मौजूद लड़के राजकुमार की शिकायत पर आरोपी मंगेश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक राजकुमार और उमा सुथार के साथ मंगेश अरोड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड की बहसबाजी हो गई थी. इस हॉट टॉक के बाद जब राजकुमार और उमा वहां से जाने लगे तब मंगेश ने अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी थी. इस टक्कर के चलते उमा और राजकुमार को काफी चोट आई. उमा की चोटें गंभीर थीं तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


राजकुमार के साथ रेस्टोरेंट गई थी उमा


मृतका उमा के साथ मौजूद राजकुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और FIR दर्ज करवाई. FIR के मुताबिक राजकुमार सोमवार रात 10-11 बजे के आस-पास उमा के साथ होटल एवरलेंड गया था. राजकुमार का कहना है कि होटल के रूफ टॉप पर काम चल रहा था, जहां उसने भी निवेश किया था. वो उसी काम को देखने वहां आया था. काम देखने के वाद राजकुमार और उमा नीचे रेस्टोरेंट में खाना खाने बैठ गए. 


राजकुमार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक जब वो रेस्टोरेंट में बैठे थे तभी मंगेश अरोड़ा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उस रेस्टोरेंट में पहुंचता है. उन्होंने रेस्टोरेंट में शराब पी थी और वो नशे की हालत में थे. राजकुमार के मुताबिक मंगेश और उसकी गर्लफ्रेंड उन दोनों को देखकर टिप्पणी कर रहे थे. ऐसे में आपत्ति जताने के लिए जब राजकुमार, मंगेश के पास गया तो उसने कहा कि वो उसे जानता है और अक्सर इस रेस्टोरेंट में आता रहता है. 


मंगेश ने कार से मारी उमा और राजकुमार को टक्कर


FIR में राजकुमार ने बताया कि इसके बाद वो और उमा उन्हीं के साथ बैठ गए. राजकुमार का कहना है कि मंगेश इस दौरान उमा पर गंदी नीयत डाल रहा था और उसने उमा को छूने की भी कोशिश की. ऐसे में उन दोनों ने वहां से जाने का फैसला किया. राजकुमार के मुताबिक उमा ने कैब बुक की थी, जिसका शीशा मंगेश ने फोड़ दिया था. शिकायत के मुताबिक जब उमा और राजकुमार होटल के सामने वाली सड़क पर खड़े थे तभी मंगेश ने अपनी कार तेजी से भगाकर उनकी तरफ की और टक्कर मार दी.


राजस्थान-हरियाणा में मंगेश को ढूंढ रही पुलिस


राजकुमार ने बताया कि इस टक्कर से वो और उमा जख्मी हो गए. जिन्हें होटल के मालिक ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उमा को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी मंगेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मंगेश घटना के बाद से फरार है. वहीं पुलिस मंगेश की तलाश में राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा में भी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मंगेश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


पुजारी की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, लोगों ने SP ऑफिस का किया घेराव, जिला बंद की दी चेतावनी