Jaipur News: सोने की कीमतें लगातार बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. विदेशों से तस्कर सोना लाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों की नजरों से बचना नामुमकिन है. शुक्रवार सुबह भी अधिकारियों ने एक ऐसे ही तस्कर को अवैध सोने के साथ गिरफ्तार किया है. इस बारे में कस्टम अधिकारी बीबी अटल ने बताया कि आज जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा सुबह 3:25 पर शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9- 435 से पहुंचे एक यात्री को रोका गया.


शक के आधार पर की गई जांच


एक्स रे मशीन में यात्री के लगेज की चेकिंग की गई तो जांच में ग्राइंडर मशीन के अंदर कुछ धातु जैसे गहरे रंग के चित्र देखे गए पूछताछ करने पर यात्री ने ऐसे किसी भी वस्तु को रखे वाले जाने से इनकार किया लेकिन यात्री का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर ग्राइंडर मशीन को हटाने पर प्योर गोल्ड के सोने के छह ठोस बिस्कुट मिले. जिसकी शुद्धता 99 फीसदी मिली. एक छोटे काले प्लास्टिक बॉक्स में विधिवत पैक किए गए थे जिसे ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से कई परतों में लपेटा गया था.


सोने की कुल कीमत


हवाई अड्डे के बाहर खड़े यात्री को लेने आए दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है. तस्करी के सोने का वजह 581 ग्राम था जिसकी कीमत 28 लाख 58 हजार ₹520 बताई गई है. जिसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच जारी है. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजस्थान में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी


Rajasthan News: अब घर बैठे जानें आपके आधार कार्ड से कितने सिम है लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया