Jaipur International Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है. एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर 2-डी बार कोड रीडर लगा दिया है. यात्रियों को आसानी से एयरपोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश मिलेगा. सीआईएसएफ के जवानों को अब टिकट या बोर्डिंग पास मैनुअली पढ़ने का झंझट नहीं रहेगा. बार कोड से स्कैन कर यात्रियों को एंट्री देंगे.


एयर टिकट या बोर्डिंग पास को यात्री हार्ड कॉपी या फिर मोबाइल में दिखाकर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर सकेंगे. यात्रियों को एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर पीक ऑवर्स और छुट्टियों में लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिल सकेगी.  


समय की होगी बचत 


प्रत्येक यात्री के टिकट जांचने में लगने वाले 20 से 25 सेकंड की बचत भी होगी. अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गेट संख्या 1 पर एक तरफ 2- डी बार कोड रीडर लगाया गया है. जल्द ही 3 अन्य बचे हुए काउंटर्स पर भी 2-डी बार कोड रीडर लगाया जाएगा. खास बात है कि बार कोड रीडर लगाए जाने से फर्जी टिकट धारक एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी. साथ ही जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हो चुकी होगी, उन्हें भी एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 


 फौरन मिलेगी एंट्री


एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वेब चैक इन कर चुके यात्रियों को दौरान तुरंत प्रवेश मिल सकेगा. यात्रियों के बोर्डिंग पास हार्ड कॉपी या डिजिटल फॉर्म में स्कैन किए जा सकेंगे. हालांकि यात्रियों को आधार कार्ड या अन्य आईडी पहले की तरह डिपार्चर गेट पर दिखानी होगी. एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के लिए लगातार अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इससे पहले टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर 3 ई-बोर्डिंग गेट भी लगाए जा चुके हैं. कवायद से सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सुरक्षा जांच के दौरान लगने वाले समय की बचत हुई है. 


G20 Meeting: जी-20 की बैठक के लिए फिर से सजेगा उदयपुर, एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में मेहमान करेंगे बोटिंग