Jaipur News: एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के सूटकेस से ऐसा क्या निकला कि अधिकारी भी रह गए हैरान!
अधिकारियों ने जैसे ही केन्या मूल की 33 वर्षीय महिला को पूछताछ के लिए रोका तो घबरा गई. उसके सूटकेस में मिला 2 किलो हेरोइन मिली. इस विदेशी महिला को तुरंत गिरफ्तार किया गया और पूछताछ जारी है.
![Jaipur News: एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के सूटकेस से ऐसा क्या निकला कि अधिकारी भी रह गए हैरान! Jaipur International Airport rajasthan 2 kg heroin caught foreign woman came from Uganda ANN Jaipur News: एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के सूटकेस से ऐसा क्या निकला कि अधिकारी भी रह गए हैरान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/f83cf96c9822da4f520aaf323de8c67a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर युगांडा से आई विदेशी महिला के पास से 2 किलो हेरोइन पकड़ी गई है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी महिला की अटैची को काटने पर उसमें से भारी मात्रा में हेरोइन निकली. सुबह 4:00 बजे शारजाह से जयपुर पहुंची फ्लाइट के यात्रियों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान विदेशी महिला की संदिग्ध गतिविधि को देखकर कस्टम विभाग को शक हुआ. कस्टम विभाग के अधिकारी भरत भूषण ने बताया कि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जैसे ही केन्या मूल की 33 वर्षीय महिला को पूछताछ के लिए रोका तो वह घबरा गई. उसके सामान को चेक किया गया तो सूटकेस में मिला 2 किलो हेरोइन मिली. इस विदेशी महिला को तुरंत गिरफ्तार किया गया और पूछताछ जारी है.
शारजाह से आई थी
33 वर्ष की एक केन्याई राष्ट्रीय महिला यात्री एयर अरेबिया की उड़ान से शारजाह से आई थी. आव्रजन से प्राप्त लुक आउट नोटिस (एलओसी) के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे रोक लिया. नारकोटिक/साइकोट्रोपिक ड्रग्स की तस्करी में शामिल सिंडिकेट का हिस्सा होने के संदेह पर पैक्स के सामान की पूरी तरह से जांच की गई. पैक्स की व्यक्तिगत तलाशी भी की गई, जिसमें शुरू में कुछ भी सामने नहीं आया.
कैसे पता चला
प्रारंभिक पूछताछ में उसका व्यवहार भी संदेहास्पद नहीं लगा. हालांकि सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक्स-रे परीक्षण के लिए पैक्स के प्लास्टिक सूटकेस की सामग्री को खाली करने का निर्णय लिया. खाली सूटकेस सामान्य से भारी लग रहा था. सूटकेस की एक्स-रे जांच में गांठ/पाउडर के रूप में कुछ कार्बनिक पदार्थ की उपस्थिति का पता चला. इसके बाद सूटकेस की पूरी तरह से जांच की गई.
बाजार मूल्य 14.65 करोड़
जांच करने पर, कागज के लिफाफे में सफेद रंग का पदार्थ पाया गया जो कि छोटे गांठों / दानों और पाउडर के मिश्रित रूप में था. प्रथम दृष्टया मादक दवा प्रतीत होता था. ड्रग-डिटेक्शन (डीडी) किट का उपयोग करके छुपाए गए पदार्थ के प्रारंभिक परीक्षण से पता चला कि पदार्थ संभवतः हेरोइन है. हालांकि पदार्थ के नमूने पुष्टिकरण परीक्षणों और इसकी शुद्धता का पता लगाने के लिए केंद्रीय राजस्व रासायनिक प्रयोगशाला (सीआरसीएल) को भेजे जा रहे हैं. पदार्थ कावजन 2150 ग्राम था. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 14.65 करोड़ रुपये है. इसे एनडीपीएस अधिनियम 1985 के साथ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Jodhpur News: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर चढ़ा फैशन का रंग, बजार में मिल रही है कई वैराइटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)