Rajasthan: IPL मैच से पहले सरकार में क्यों हुआ बड़ा 'खेल', खेल मंत्री को लिखनी पड़ी ये बात, आया सियासी तूफान
IPL In Jaipur : राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच एमओयू साइन है. उसके हिसाब से ही काम होना चाहिए, राजस्थान रॉयल्स कौन होते हैं?
Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium) में बुधवार को आईपीएल 2023 (IPL) के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस खेल से ज्यादा चर्चा है सरकार के अंदर मचे खेल की. क्योंकि, खेल मंत्री बेहद नाराज हैं और उस नाराजगी की बातें वो दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताने वाले थे. लेकिन, तीन बजे जब पत्रकार स्टेडियम में उनके कार्यालय पहुंचे तो कुछ देर बाद लगभग 3:10 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस न होने की खबर आने लगी.
खेल मंत्री ने जतायी ये आशंका
सूत्रों का कहना है कि पहले खेल मंत्री अशोक चांदना सीएमआर गए और उसके बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय गए थे. उधर तीन बिड़ला आडिटोरिम में कांग्रेस की हो रही एक दिवसीय कार्यशाला में देर से कार्यक्रम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री और अध्यक्ष दोनों वहीं थे. चर्चा है कि अशोक चांदना की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात हुई. मैच भले ही आज हो रहा है, लेकिन अब इस घटनाक्रम का असर आने वाले दिनों में दिखेगा. क्योंकि, खेल मंत्री ने खुद ट्वीट करके आशंका जता दी है.
ये किया ट्वीट
"IPL में सरकारी संपत्ति का अवैध रूप से इस्तेमाल करने के खिलाफ की गई कार्रवाई के बदले में अब शुरू होगा, मंत्री की छवि को खराब करने के लिए झूठे प्रचार का दौर, जो आप बहुत जल्द देखेंगे..."
ये है मामले की जड़
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि "राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच एमओयू साइन है. उसके हिसाब से ही काम होना चाहिए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट मनमर्जी करने वाले कौन होते हैं? उनकी दादागिरी बिल्कुल नहीं चलने देंगे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जो वीआईपी बॉक्स बनाए गए हैं, उसके बारे में खेल विभाग की अनुमति नहीं ली गई. ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई की गई है." उधर, आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने स्टेडियम में किसी भी तरह का अवैध निर्माण होने से इनकार किया है. यही से सियासी बवंडर उठने की बात होने लगी है.