Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें जब अगवा हुए बच्चे को उसके रिश्तेदार को दिया जाता है तो वह किडनैपर की गोद से उतरना नहीं चाहता और किडनैपर को पकड़कर ही रोने लगता है. इस भावुक पल को जिसने भी देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए. सबने यही कहा कि किडनैपर के साथ रहने के कारण बच्चे को उसी से लगाव हो गया. हालांकि इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है जो कि बहुत ही हैरान करने वाला है.
बताया जा रहा है कि जिसने बच्चे को किडनैप किया था वह उसका बायोलॉजिकल फादर है. इस बच्चे को जून 2023 में अगवा किया गया था जब उसकी उम्र 11 महीने थी. वह 14 महीने तक किडनैपर के साथ रहा. हालांकि जब बच्चा मिला तो उसकी मां ने बताया कि अगवा करने वाला उसका रिश्तेदार है.
प्यार के लिए छोड़ दी पुलिस की नौकरी
किडनैपर की पहचान तनुज चाहर के रूप में हुई है और वह यूपी पुलिस का सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल है. उसने बताया कि उसे अपने रिश्तेदार की बेटी से प्यार हो गया था. हालांकि खाप पंचायत बैठी और फिर मामले का रफा-दफा कर दिया गया.
साथ रहने नहीं मिला तो बेटे को कर लिया अगवा
उधर, महिला की शादी जयपुर में हो गई. तनुज उस महिला के प्यार में इतना पागल था कि उसे ढूंढते हुए उसके घर तक जा पहुंचा और उसके पति से दोस्ती कर ली. उसने अपनी सरकारी नौकरी भी छोड़ दी. इसके बाद महिला और तनुज में संबंध बना और उसको बेटा हुआ. उसने जिस बच्चे को अगवा किया उसके बारे में कहना है कि वह उसी की बेटा है और डीएनए टेस्ट की भी मांग कर रहा है. बेटे के जन्म के बाद उसने महिला से साथ रहने के लिए कहा था लेकिन वह तैयार नहीं हुई थी उसने बेटे को अगवा कर लिया.
ये भी पढे़ं- सितंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार! राजस्थान में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और स्कूल, यहां देखें लिस्ट