Rajasthan Crime News: जयपुर में बंधक बनाकर 75 लाख रुपये लूट की खबर झूठी निकली. गोपालबाड़ी में रहने वाले शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे ने लूट की झूठी कहानी रची थी. योजना में उसने 21 वर्षीय बुआ के बेटे को भी शामिल कर लिया था. सोमवार को शराब कारोबारी के अपार्टमेंट से 75 लाख रुपये लूट की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. कॉलर ने नाबालिग बेटे को पिस्तौल दिखाकर 75 लाख लूट की सूचना दी. सूचना पर विधायक पुरी समेत कई थानों की पुलिस शराब कारोबारी के अपार्टमेंट पर पहुंच गई.
पूछताछ में शराब कारोबारी के बेटे ने पुलिस को घर पर अकेला होने की जानकारी दी. उसने बताया कि तीन लोग पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर 75 लाख रुपये ले गये. पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी फ़ुटेज खंगालने पर अलग कहानी निकलकर सामने आई. फुटेज में एक लड़का बड़े आराम से सूटकेस ले जाते हुए नजर आया. पहचान होने पर लड़का शराब कारोबारी का भांजा निकला.
शराब कारोबारी का नाबालिग बेटा निकला साजिश का मास्टरमाइंड
शराब कारोबारी के बेटे से दोबारा पूछताछ की गई. पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक बेटे ने कबूल किया कि सैर सपाटे और ऐश करने के लिए खुद लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने शराब कारोबारी के भांजे को पकड़ लिया.
भांजे ने बताया कि सूटकेस से भरे नोट अन्य रिश्तेदार को दिये. पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे ने लूट की झूठी कहानी का मंसूबा कई दिन पहले तैयार कर लिया था. परिवार की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराने के कारण एक्शन नहीं हुआ है. पुलिस ने नोटों से भरा सूटकेस को बरामद कर लिया है. सूटकेस से गिनती में एक करोड़ 18 लाख रुपये निकले हैं.
Watch: बिजली विभाग के कार्यालय में भीड़ का उत्पात, पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और तोड़फोड़