जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कल से शुरू, शशि थरूर और हुमा कुरैशी होंगे शामिल, क्या है इस बार टिकट के दाम?
Jaipur Literature Festival 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा. इसमें देश-दुनिया के जाने-माने साहित्यकार और नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 10.50 बजे तक चलेगा.

Jaipur Literature Festival 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. यह फस्टिवल तीन फरवरी तक चलेगा. इसमें देश और दुनिया के जाने माने साहित्यकार और नेता शामिल होंगे. पिछले कार्यक्रम की तरह ही इस बार भी तैयारी है.
30 जनवरी से 3 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा. फेस्टिवल की शुरुआत सुबह 9 बजे से फ्रंट लान में होगी. जिसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 10.50 बजे तक चलेगा. वहीं सुबह 11 बजे से कार्यक्रम पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. इसके बाद कई और कार्यक्रम आयोजित होंगे जो अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगे.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई दिग्गज आएंगे
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी का एक कार्यक्रम होगा. वहीं इसमें मालिनी अवस्थी, शशि थरूर, गीतांजलि श्री, प्रमोद कपूर, जावेद अख्तर, कैलाश सत्यार्थी, सुधा मूर्ति, मोहिंद्र अमरनाथ, दीपा मलिक, कैलाश खेर, एंजला पेन जैसे तमाम दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में छात्र भी शामिल होते हैं. जिसके लिए विधिवत फीस रखी गई है.
क्या है यहां पर इस बार टिकट के दाम ?
जेएलएफ में आने वालों के लिए एंट्री फीस लगाई गई है. 200 रुपये में एक दिन के लिए सभी सेशन वेन्यू, फूड कोर्ट, बुक स्टोर और आर्ट इंस्टॉलेशन स्पेस तक. वहीं स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 100 रुपये है. पांच दिन का पास होगा. सभी सेशन की जगह पर एक्सेस कर पाएंगे. पार्टिसिपेंट्स वाली जगहों पर भी एक्सेस मिल पाएगा.
फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास के लिए एक दिन के लिए 13500 रुपये देने होंगे. 30 जनवरी से एक फरवरी तक के लिए है. 2 फरवरी के लिए इसकी कीमत 18 हजार रखी गई है. 3 फरवरी के लिए 16 हजार प्राइस रखी गई है 3 फरवरी की बुकिंग करवाने पर इसमें लीला पैलेस में होने वाले राइटर्स बॉल इवेंट में एंट्री भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ जाने के सवाल पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'अभी कोई...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

