Jaipur Love Jihad: कोरोना काल में लॉकडाउन से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की रहने वाली प्रतिमा नवांकुर एक इवेंट में भाग लेने साल 2020 में जयपुर आई थी  और लॉकडाउन के दौरान यही रुकना पड़ गया.


इस दौरान युवती ने रहने के लिए एक फ्लैट लिया और जिम ज्वाइन कर लिया. जिम में उसकी मुलाकात ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. प्रेम के चलते युवती ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया. युवती का आरोप है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए. 


साल 18 अक्टूबर 2021 को औपचारिक रूप से शादी भी कर ली और धर्म परिवर्तन करवा दिया. युवती का आरोप है कि आरिफ ने उसके पैतृक संपत्ति को मुंबई में ओने पौने दामों में बेच दिया और रुपये हड़पने के लिए प्लान बनाने लगा. युवती के मुताबिक पैसे नहीं देने के बदले तलाक की धमकियां भी दी.


युवती की मानें तो इस समय वह डेंगू रोग से पीड़ित है और उसकी ढाई साल की बच्ची भी बीमार है, लेकिन उसके मुस्लिम पति ने न कोई खर्च दिया और ना ही इलाज की जिम्मेदारी उठाई. प्रतिमा का आरोप है कि आरिफ उसके रुपए हड़पने के लिए तलाक का दबाव बनाता रहा है.


प्रतिमा ने हवा महल से बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य से संपर्क कर उन्हें अपनी आप बीती सुनाई. विधायक ने युवती को एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष भेजकर  और शिकायत दर्ज करवाई.


युवती ने बताया राजनीतिक रसूख के चलते उसके पति ने शास्त्री नगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं होने दी. इधर विधायक बालमुकुंद का कहना है इस तरह लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है. जिसके बाद उनके कई टुकड़े करने की घटनाएं सामने आती हैं.


प्रतिमा की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रतिमा का कहना है कि पहले से ही शादीशुदा 5 बच्चों के पिता से मुक्ति चाहती है, जिसकी जानकारी शादी से पहले उसे नहीं थीं. वो अब अपने घर महाराष्ट्र जाना चाहती है.


(जयपुर से मनीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-


जबलपुर HC का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस, कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ा है ये मामला