Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी के मंडल और जिला अध्यक्षों की सूची का इंतजार है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि अभी संगठन पर्व निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. बूथ समिति का निर्विरोध प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसके बाद 8 से 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.


राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. फिर कार्यकारिणी बनाई जाएगी और कार्यों का वितरण होगा तब कार्यों के विभाजन के साथ पन्ना प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. राठौड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को केवल आंदोलन ही करना है. गहलोत और पायलट गत सरकार में भी व्यवस्थित रूप से कार्य नहीं कर पाए और अब विपक्ष में रहकर भी विपक्ष की भूमिका सही नहीं निभा पा रहे.


गहलोत सरकार के फैसले जन विरोधी थे- मदन राठौड़


उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के सभी फैसले या तो चंद लोगों को खुश करने वाले थे या फिर जनता के खिलाफ थे. उन्होंने एक विधानसभा वाले क्षेत्र को जिला बना दिया, जबकि कहीं 8 से 11 विधानसभा वाला क्षेत्र जिला है कहीं 3.5 लाख जनसंख्या पर जिला बना दिया तो कहीं 22 लाख की जनसंख्या पर जिला है. ऐसे में उनके निर्णय अप्रासांगिक और अतार्किक थे. मदन राठौड़ ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने पहले बजट में चुनावी घोषणों को शामिल करते हुए उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र में से करीब 50 फीसदी वादों को पूरा कर दिया. 


ये भी पढ़ें-


'कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं के रिव्यू पर अटकी भजनलाल सरकार', अशोक गहलोत ने कसा तंज