Jaipur Mahakhel: 'युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं', जयपुर महाखेल में PM मोदी ने बढ़ाया हौसला
Rajasthan News: इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश नई परिभाषा गढ़ रहा है और नई व्यवस्था बना रहा है.
PM Modi in Jaipur Mahakhel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि जयपुर महाखेल खेल प्रतिभा का उत्सव है और इस तरह के प्रयासों से खेलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. पीएम मोदी ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है. उन्होंने जयपुर महाखेल के युवा प्रतिभागियों को अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि जयपुर महाखेल खेल प्रतिभाओं का उत्सव है और इस तरह के प्रयासों से खेलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया.
'युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और क्षमता के लिए ही जानी जाती है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश नई परिभाषा गढ़ रहा है और नई व्यवस्था बना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. हम युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. टॉप्स जैसी पहल से युवाओं को प्रमुख खेल आयोजनों की तैयारी करने में मदद मिल रही है.
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस समारोह में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है. उन्होंने कहा कि जब भी देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा आगे खड़े होते हैं. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब सरकार ओलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भी पूरी शक्ति से अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहती है. इस दौरान सीएम ने कहा कि राजस्थान तो मिलेट्स यानी मोटे अनाजों की श्री अन्न की बेहद समृद्ध परंपरा का घर ही है. राजस्थान का श्री अन्न-बाजरा और श्री अन्न-ज्वार यहां की पहचान है.
ये भी पढ़ेंः Udaipur News: 15 साल किताबें पढ़ीं और निकाले गुमनाम शहीदों के नाम और किस्से, फिर बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड