खतरनाक रसायनों से पकाए जा रहे आम और अन्य फल, अधिकारियों ने जयपुर फल मंडी में की छापेमारी
Jaipur News: बाजार में व्यापारी फलों को पकाने के लिए हानिकारक रसायनों का उपयोग कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण की टीम ने फल विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर सैंपल लिए हैं.
Jaipur Muhana Mandi Read: आम पपीता, केले और अन्य फल फ्रूट बाजार से खरीद कर खा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाए, क्योंकि बाजार में व्यापारी इन फलों को पकाने के लिए हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन फल फ्रूट के सेवन से आपके स्वास्थ्य बिगड़ सकता है .
खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण की टीम ने फल फ्रूट के व्यापारियों के यहां पर निरीक्षण कर सैंपल एकत्रित किए गए हैं. जिसमे कैल्शियम कार्बोहाइड्रेट की पुड़िया, फ्रुटमेट, एथिलीन की पुड़ियों इन्हें सेम्पल लिए गए है.
लगातार चलाया जा रहा है अभियान
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर प्रदेश की जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती से निपटने के लिए अभियान चला रहे है. खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा के नेतृत्व मोहन मंडी में फल विक्रेताओं के ठिकानों व गोदामो में निरीक्षण कर कार्यवाही की गई.
किया जा रहा है औचक निरीक्षण
अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण पंकज ओझा ने बताया कि सुबह 6:00 बजे मुहाना मंडी में विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केंद्रीय दल व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने फल विक्रेताओं की दुकानों, फॉर्म व गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आम पपीता व केले जैसे कई फलों को पकाने के लिए कैरेट बॉक्स के साथ-साथ कोल्ड चैंबर में कैल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट इबाईलीन रिपनर उपयोग किया जा रहा था. उसके सेम्पल लिए गए है.
की जाएगी कार्रवाई
खाद्य विभाग की टीम द्वारा मै. देवानंद धर्मदास दुकान नंबर 819 से कैल्शियम कार्बोहाइड्रेट की पुड़िया मै. झाड़ू मल एंड संस की दुकान नंबर बी 31 से फ्रूट मेट की पुड़िया, मै. मोहम्मद हसन मोहम्मद चमन दुकान नंबर बी 43 से एथिलीन की पुड़ियों को इकट्ठा कर सैंपल जांच हेतु केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला जयपुर को भेजा गया है. लैब से जांच की पुष्टि होने के पश्चात उक्त फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. आमजन की स्वास्थ्य के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण द्वारा कारोबारों को एडवाइजरी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा कलेक्टर का औचक निरीक्षण, कॉलोनियों में जलापूर्ति का लिया जायजा, करवाया क्लोरिन टेस्ट