Jaipur Mayor By-Election: जयपुर ग्रेटर नगर निगम में मेयर पद के लिए आज गुरुवार को उपचुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीजेपी ने जहां रश्मि सैनी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस हेमा सिंघानिया चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि इससे पहले सौम्या गुर्जर मेयर पद के लिए अयोग्य पाई गई थीं, जिसके बाद इस सीट के लिए दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. सौम्या गुर्जर को सितंबर में जयपुर के मेयर पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


10 बजे से 2 बजे तक होगी वोटिंग


राज्य चुनाव आयोग के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेयर के उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करेंगे.


Sardarshahar By Election: कांग्रेस जीतेगी सरदारशहर उपचुनाव! बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान से मची खलबली


सितंबर में अयोग्य घोषित हुईं थी सौम्या गुर्जर


बता दें कि सौम्या गुर्जर को सितंबर में जयपुर के मेयर पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उन्हें न्यायिक जांच में आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें आधिकारिक काम से रोकने का दोषी पाया गया था.


कार्यवाहक मेयर हुईं थी भावुक


बता दें कि बीजेपी की तरफ से रश्मि सैन को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर कार्यवाहक महापौर शील धाभाई भावुक हो गईं थी. बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कार्यवाहक मेयर शील धाभाई की बेटी पार्टी कार्यालय पहुंच गईं और हंगामा किया था. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा था कि सभी की सहमति से रश्मि सैनी को महापौर पद का उम्मीदवार चुना गया है.


यहां भी होंगे उपचुनाव


पिंडवाड़ा (सिरोही) और नसीराबाद (अजमेर) नगर पालिकाओं में भी अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव गुरुवार को ही होंगे. संबंधित अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इन उपचुनावों की जरूरत पड़ी.