Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर के रूप में सौम्या गुर्जर ने 12 नवंबर को कार्यभार संभाला, लेकिन उनकी 'अग्नि परीक्षा' अभी बाकी है. इसी बीच सौम्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सरसों के खेत में काम करतीं हुई दिख रही हैं और वहां पर मौजूद महिलाएं खुश हैं. महापौर सौम्या उनसे बातचीत भी कर रही हैं. सौम्या गुर्जर सोशल मीडिया पर लिखा है 'आज गांव पहुंचकर सरसों के खेत में खरपतवार निकालते हुए मैंने देखा किसान कितनी मेहनत से हम लोगों के लिए अन्न उपजाता है. इसको महसूस किया. साथ ही किसान की उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की'.यह वीडियो गांव का है. सौम्या गुर्जर चर्चा में बनीं रहती हैं.


18 नवंबर को पेश करना है जवाब
सौम्या गुर्जर ने भले ही तीसरी बार कामकाज संभाल लिया हो, लेकिन उन्हें अभी 18 नवंबर को सरकार के सामने अपना जवाब पेश करना है. इसे 'कठिन परीक्षा' के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सौम्या गुर्जर ने ग्रेटर नगर निगम में मेयर का पदभार ग्रहण किया था. पिछले दिनों बाल दिवस पर सौम्या अपने बेटे के साथ नगर निगम में कामकाज करतीं हुईं नजर आई थीं. उन्होंने बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'बच्चे हैं, हमारे कल का भविष्य' बाल दिवस के अवसर पर आज निगम मुख्यालय पर विशेष योग्य और स्कूल के बच्चों के साथ कैक काटकर बाल दिवस मनाया. साथ ही इस अवसर पर बच्चों को निगम के कामकाज और गतिविधियों से कराया रूबरू.'


सौम्या गुर्जर ने लिखी थी ये लाइनें
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सौम्या गुर्जर ने 10 नवंबर को ये कुछ लाइने सोशल मीडिया पर लिखी थी. जो चर्चा का विषय बना हुआ था. ' संघर्ष भरा जीवन तेरा,संघर्षों से घबराना नहीं. जब रात हो काली तो समझो,होने वाली है शुभ दिवाली. जीवन के इस रण में,तुमको विश्वास अटल रखना होगा. सो बार गिरो फिर भी उठना,तेरा लक्ष्यभेद तभी होगा. है अग्निपथ सा ये जीवन,तू निर्भीक निडर होकर इस पर चल. चरण पखारेगी मंज़िल,निश्चित होगी तेरी विजय. परचम तू ही लहराएगी,हो एकाग्र तू चलती चल,बस चलती चल. विजय सुनिश्चित है तेरी, आज नहीं तो निश्चित कल.'


Sardarshahar By-Election: स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बागी नेताओं का कटा पत्ता, दिव्या मदेरणा ने कही ये बात