Jaipur News: केंद्र सरकार ने 01 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने का फैसला किया है. अब राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बंद करने को लेकर कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है. जयपुर नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation) अधिकारी ने कहा, हेरिटेज निगम क्षेत्र में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक और कैरी बैग का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. 


निगम आयुक्त ने क्या कहा
निगम आयुक्त अवधेश मीना का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कराने को लेकर हैरिटेज के चारों जोन किशनपोल, हवामहल, आदर्श नगर, सिविल लाइन जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं. निगम अधिकारी लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विकास समितियों, संस्थाओं, व्यापार मंडलों सहित अन्य लोगों की अलग-अलग बैठकें लेकर उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के साथ सुझाव भी लिए जा रहे हैं. 


Pali Accident News: पाली में पंजाब मोड़ पर बड़ा हादसा, बस पहाड़ से टकराने से 2 की मौत, 35 घायल


चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
निगम आयुक्त ने कहा, इसके लिए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है. 19 अप्रैल को होटल संचालकों, 20 अप्रैल को व्यापार मंडल प्रतिनिधि, 21 अप्रैल को धार्मिक स्थलों के संगठनों के साथ बैठक की जाएगी. निगम अधिकारी मई और जून में जागरूकता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के लिए समझाएंगे.


पूरी तरह बैन लगेगा
सिंगल यूज प्लास्टिक लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. बाजार से सामान लाने से लेकर चीजों को पैक करने तक के लिए लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं.  ऐसे में केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को देशभर में पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है. जुलाई 2022 के बाद देश में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाले सामान को बनाने, स्टॉक में रखने और बेचने पर पूरी तरह बैन लगा दिया जाएगा.


Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ी कोविड की रफ्तार, एक दिन में आए 632 केस