Rajasthan News: जयपुर में शुक्रवार रात हुई युवक की हत्या के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार हमला बोला है. जोशी ने कहा कि जयपुर शहर में दो युवकों की बाइक टकराने के बाद आपसी झगड़े में एक युवक की मौत हो गई, जिसके प्रति मेरी संवेदना है लेकिन इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास गलत है. सीपी जोशी ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार की कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है और अराजकता का माहौल है. अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है. इसी कारण अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने कहा, "प्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित अनुभव कर रही है. महिला रेप और हत्या के मामले में प्रदेश पूरे देश में कलंकित हो चुका है. जयपुर शहर में घटी यह घटना भी प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों का परिणाम है." वहीं भाजपा सांसद दिया कुमारी ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के शासन में महिलाओं से रेप और हत्या की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही है. जमवारामगढ़ के पास महिला की हत्या कर उसे जलाकर लाश को सड़क किनारे फेंकने की घटना पर उन्होंने सरकार से सवाल किया है.
अध्यक्ष ने किये ये सवाल
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "जयपुर शहर में हुए इस हत्याकांड के बाद उपजा अराजकता का माहौल, लूटपाट की घटनाएं, इस घटना को सांप्रदायिक बनाने का प्रयास प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता को दर्शाता है. प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख की सहायता, एक डेयरी बूथ और संविदा पर नौकरी दी है."
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल करते हुए सीपी जोशी ने पूछा, "पिछले पौने पांच वर्षों में इस तरह की हजारों हत्याएं हुई हैं, किंतु सरकार के द्वारा उनको किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई. 50 लाख छोड़िए 5 रुपये की आर्थिक सहायता भी नहीं की गई. सरकार की ऐसी दोहरी मानसिकता क्यों? क्या वे उन सभी मृतकों के पीड़ित परिजनों के आंसू पोंछ कर उन्हें भी किसी प्रकार का आर्थिक संबल प्रदान करेंगे."
महामंत्री का आरोप-महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार
बीजेपी महामंत्री दिया कुमारी ने कहा, "पाली के एक स्कूल में चार साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है, इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं, लेकिन सरकार के कान पे जूं नहीं रेंगती, छबड़ा में कल एक 16 साल की बच्ची की लाश मिलती है, ऐसी दर्जनों घटनाएं प्रतिदिन घट रही है. आज प्रदेश की बहन, बेटी दहशत में है और उन पर अत्याचार करने वाले अपराधी बेखौफ है."
दिया कुमारी ने कहा, "प्रदेश के कई इलाकों में बेटीयों को बेचने की शर्मनाक घटनाएं सामने आई है, ये राजस्थान जैसे प्रदेश के माथे पर कलंक है, इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने की जरुरत है." उन्होंने कहा कि इस जाती हुई सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो त्वरित कार्रवाई कर बेटियों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें