Jaipur News: दौसा के बाद अब जयपुर के पास कोटपुतली में एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. घटना कोटपुतली से दस किलोमीटर दूर सरुंड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव की बताई जा रही है. हादसे का पता चलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.


थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना फिसलकर बोरवेल में गिर गई.


इमरान के मुताबिक, बोरवेल की गहराई करीब 150 फुट है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि बोरवेल खुला पड़ा था और उसके अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है. इमरान के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.


वहीं इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में फंसी तीन वर्षीय चेतना के सकुशल वापसी की प्रार्थना की. रेस्क्यू टीम एवं प्रशासन बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.


 






कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मिलकर बच्चे को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमनें ईश्वर से चेतना की सकुशलता और सफल बचाव अभियान की सफलता की प्रार्थना है.


इससे पहले हाल ही में राजस्थान के दौसा में ही पांच साल का आर्यन बोरवेल में गिर गया था. हालांकि 57 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी आर्यन को बचाया नहीं जा सका. बच्चे ने कई घंटों तक बिना खाए पीए रहने के बाद दम तोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें


'जोधपुर में 236 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए', रोजगार मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत