Jaipur News: बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग अपराधी फरार! हत्या, रेप जैसे हार्ड क्राइम में शामिल
Jaipur News: थाना अधिकारी ने बताया कि 6 में से एक के खिलाफ हत्या का केस है. वहीं, दो पर अटेंप्ट टू मर्डर और पॉक्सो जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. फरार नाबालिगों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं
![Jaipur News: बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग अपराधी फरार! हत्या, रेप जैसे हार्ड क्राइम में शामिल Jaipur News 6 minor criminals absconded from juvenile home Involved in hard crime like murder rape Jaipur News: बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग अपराधी फरार! हत्या, रेप जैसे हार्ड क्राइम में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/3ddcd62198c2de4a87788a3eef9ffc821671042301943584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित एक बाल सुधार गृह से बीती रात 6 बाल अपचारी (बाल अपराधी) फरार हो गए हैं. थानाधिकारी अब्दुल वाहिद ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी फरार हुए हैं.
संविदाकर्मी गार्ड से मिलीभगत की आशंका
थाना अधिकारी ने जानकारी दी है कि फरार हुए 6 अपराधियों में दो बालिग थे और बाकी चार नाबालिग थे. उन्होंने बताया कि 6 बाल अपचारियों में से चार बाल अपचारी दीवार तोड़ कर भाग गए, जबकि दो बाल संप्रेषण गृह में लगे संविदा कर्मी गार्डों की कथित संदिग्ध भूमिका के चलते भाग निकले. अब गार्ड्स से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी भी हो रही है.
इन बाल आरोपियों पर हत्या जैसी गंभीर धाराओं में केस
थाना अधिकारी अब्दुल वाहिद ने बताया कि 6 में से एक बाल अपचारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. वहीं, दो के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. इनमें से कइयों के ऊपर चोरी के भी आरोप हैं.
तलाश में लगाई गईं टीमें
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बाल सुधार गृह की रिपोर्ट के आधार पर किशोर न्याय (बाल देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, फरार हुए इन बाल अपचारियों की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही इन्हें ढूंढकर हिरासत में लिया जाएगा और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बाल सुधार गृह क्या होते हैं
छोटी उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले बच्चों के लिए ऑब्जर्वेशन होम बनाया जाता है, जिसे बाल सुधार गृह कहते हैं. इन गृह में किशोरों को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की जाती है. जैसे शिक्षा, काउंसलिंग, गेमर के प्रबंध, आदि. जानकारी के अनुसार, जिस बाल सुधार गृह से 6 आरोपी भागे हैं, वहां कुल 54 नाबालिगों को रखा गया है. इनमें से 10 हार्ड क्राइम में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Cymber Crime: NCIB ने समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका, खुद को सेफ रखने के लिए जरूर पढ़ें खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)