Jaipur News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर विदेशों से आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. विदेशों से सोना लाने के तरीके जान आप भी हैरान हो जाएंगे. सोना तस्कर मुनाफा कमाने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं, कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग (Custom Air Intelligence Wing) लगातार इस पर नजर गड़ाए हुए है. विदेशों से आने वाले तस्करों को माल सहित पकड़ा भी जा रहा है. सोने की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं.


सोना तस्करी के तरीके देख अधिकारी भी हैरान


कुछ ऐसा ही मामला आज जयपुर में सामने आया है. तस्करी के अनोखे तरीके देख कस्टम इंटेलिजेंस अधिकारी भी हैरान हैं. कस्टम इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी भरत भूषण ने बताया कि आज जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया (Air Arabia) से आई फ्लाइट में एक महिला के संदिग्ध स्थिति में नजर आने पर उसको रोका गया. पूछताछ करने पर महिला असहज हो गई. उसके सामान को एक्स-रे किया गया जिसमें एक धातु नजर आया.




महिला के अंडर गारमेंट में लाखों का सोना मिला


महिला की तलाशी लेने पर अंडर गारमेंट से 618. 40 ग्राम सोना मिला. सोना ब्लैक कार्बन में टेप से लपेटा हुआ था और दो पारदर्शी पॉलिथीन पाउच में पैक कर पीले रंग के दानेदार पेस्ट को अंडर गारमेंट में छुपाया गया था. महिला से मिले सोने की शुद्धता 99.50 प्रतिशत बताई गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3064172 माना जा रहा है. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान में पेस्ट को जब्त कर लिया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है. 


योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से जाना जाएगा


Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 900 से अधिक केस