Jaipur News: जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आज 'भ्रष्ट, निकम्मी और बैसाखी के सहारे' चलने वाली सरकार करार दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं में रोड़े  अटकाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा,‘‘ भाजपा आपकी सरकार नहीं गिराएगी बल्कि 2023 में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी.’’ गहलोत भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का गंभीर आरोप लगा चुके हैं.


अमित शाह ने अशोक गहलोत पर बोला करारा हमला


शाह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे शाह भाजपा जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा,‘‘ उनको हमेशा डर रहता है कि मेरी सरकार गिर जाएगी, मेरी सरकार गिर जाएगी... भइया कौन गिरा रहा है? कोई नहीं गिरा रहा. मगर आप ऐसा क्यों कर रहे हो कि आपके ही लोग भागे जा रहे हैं?’’ वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपा कभी आपकी सरकार नहीं गिराएगी. 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से चुनकर भाजपा आने वाली है.’’


गौरतलब है कि पिछले साल तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई विधायकों ने बागी रुख अपना लिया था. राजनीतिक संकट के बाद मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा के नेताओं ने उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया. अमित शाह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया,‘‘ इसलिए, मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि इसी राजस्थान में निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है और भाजपा की सरकार बनानी है.’’


केंद्रीय गृह मंत्री ने कानून व्यवस्था, शिक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है और केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में रोड़े अटका रही है. शाह ने कहा,‘‘ढेर सारे काम जो भारत सरकार करना चाहती है उसमें रोड़ा अटकाया जा रहा है. बहुत सारे कर्ज लिए हैं. राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति पर 65,300 रुपये का कर्ज है.’’  उन्होंने आरोप लगाया,‘‘बैसाखियों के आधार पर चलने वाली गहलोत सरकार ने चुनाव में आने से पहले बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. क्या हुआ? किसानों से झूठे वादे कर ये लोग सत्ता में आए हैं, वादे पूरे करने की हिम्मत नहीं है.’’


गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘आप (राजस्थान सरकार) अतंकर्लह में ही व्यस्त हैं. पूरे राजस्थान में 'लॉ एंड ऑर्डर' की व्याख्या ही बदल गई है. 'लॉ एंड आर्डर' का मतलब होता है कानून-व्यवस्था. गहलोत जी ने इसका मतलब कर दिया है 'लो और आर्डर' करो. इसके परिणाम स्वरूप लूट के मामलों में 40 प्रतिशत, अपहरण के मामलों में 25 प्रतिशत, बलात्कार में मामले में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.’’ गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं जरा आप बताइये कि आपने गरीबी के लिये क्या किया.. हां एक काम हुआ है अब राहुल बाबा ट्वीट करने लगे हैं.. ट्वीट तो करते हैं, काम कोई करते हैं या नहीं करते मालूम नहीं.’’


उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशभर के अंदर पेट्रोल डीजल के टैक्स घटाये. लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री जी को तिजोरी बहुत प्रिय है जनता की दिक्कत प्रिय नहीं.' उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि गहलोत सरकार दाम कम कर नहीं है. हमें आंदोलन करके मजबूर कर देना चाहिए. शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ढेर सारे ऐसे कदम उठाये जिसमें हमारी अर्थव्यवस्था दिन दूनी रात चौगुनी बढी मगर सबसे बड़ा काम किया उन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का. दस साल तक मनमोहन सिंह-सोनिया की सरकार चलती थी. कई बार पाक आतंकवादियों ने हमले किये, हमारे जवान हताहत हुए मगर दिल्ली के हुक्कमरानों के सिर पर जू नहीं रेंगती थी.


मौनी बाबा मनमोहन सिंह कुछ नहीं बौलते थे. पूरी दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया.’’ गृह मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सात साल में काफी काम किए और सबसे बड़ा काम देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का किया है. शाह ने कहा कि देश में गरीबी हटाओ का नारा 70 के दशक में (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने दिया लेकिन गरीबी हटाने का काम सही मायने में 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ. 


जैसलमेर से यहां पहुंचे शाह ने इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया. हवाई अड्डे पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. शाह यहां रोड शो के रूप में सीतापुरा पहुंचे और रास्ते में उनका कई जगह स्वागत किया गया. 


Resident Doctor's Strike: NEET PG काउंसिलिंग में देरी से रेजिडेंट डॉक्टर्स नाराज, कल से करेंगे ओपीडी समेत इमरजेंसी सेवा का बहिष्कार


Karnataka Corona Case: कर्नाटक के स्कूल में 59 छात्रों समेत 69 लोग कोरोना संक्रमित, किसी में नहीं दिखे लक्षण