Jaipur News: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार, राजस्थान के आठ जिलों के 798 बीड़ी श्रमिकों (Bidi workers) की पहचान केंद्र की विशेष परियोजना के एक हिस्से के रूप में की गई थी. यह परियोजना बेहतर आजीविका हासिल करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है. आंकड़ों के अनुसार, कोटा जिले में 150, बारां में 100, टोंक में 60, अजमेर में 297, बूंदी में 54, चुरू में 57, सवाई माधोपुर में 50 और करौली में 30 बीड़ी श्रमिकों की पहचान की गई है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 18 जुलाई को लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी.
कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष परियोजना शुरू की गई
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष परियोजना शुरू की है. यह परियोजना वैकल्पिक आजीविका के साथ बेहतर जीवन सुरक्षित करने के लिए बीड़ी श्रमिकों और उनके आश्रितों को प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है, ”चंद्रशेखर द्वारा दिए गए उत्तर में कहा गया है. इस परियोजना में वजीफा का भुगतान शामिल है. यह भुगतान एक दिन की न्यूनतम मजदूरी है, बीड़ी कार्यकर्ता और प्रशिक्षण केंद्र को कमाई के नुकसान के लिए प्रशिक्षु आवास और प्रशिक्षण केंद्र के बीच यात्रा के दौरान किए गए वास्तविक यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति, कमाई के नुकसान के लिए बीड़ी कार्यकर्ता जब वह कौशल प्रशिक्षण में भाग लेता है.
जिन विभिन्न पाठ्यक्रमों में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है उनमें अकाउंट यूजिंग टैली, सीएनसी ऑपरेटर, होटल मैनेजमेंट (फ्रंट ऑफिस एसोसिएट), सिलाई मशीन ऑपरेटर, फूड एंड बेवरेज सर्विस, ए/सी शामिल हैं. इसके साथ ही फ्रिज मैकेनिक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सोलर पीवी इंस्टालेशन, टेलरिंग, सोलर पैनल इंस्टालेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट आदि भी शामिल हैं.
ये कोर्स हैं शामिल
बेसिक कंप्यूटर कोर्स, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, फील्ड टेक्नीशियन, ऑटोमोबाइल रिपेयर, प्लंबिंग, ब्यूटीशियन, मशरूम की खेती, बैंकिंग और अकाउंटेंसी जैसे अन्य पाठ्यक्रमों शामिल हैं. इसके साथ ही पाठ्यक्रम में मेडिकल और नर्सिंग कोर्स, हैंड एम्ब्रॉयडरी, जैम एंड जेली मेकिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, स्टिचिंग, फैशन डिजाइनिंग और मेकिंग, मुलायम खिलौने और अचार शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
Udaipur News: कन्हैया लाल हत्याकांड पर सिंगर ने गाया रैप सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल