Jaipur News: जयपुर मामले में गहलोत सरकार ने किया 50 लाख मुआवजे का एलान, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं. देर रात करीब बारह बजे से भारी पुलिस फोर्स तैनात है.
![Jaipur News: जयपुर मामले में गहलोत सरकार ने किया 50 लाख मुआवजे का एलान, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन Jaipur news Dispute started due to bike collision in Jaipur between two communities Jaipur News: जयपुर मामले में गहलोत सरकार ने किया 50 लाख मुआवजे का एलान, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/c25c1eb7a27fe40959a5a7b625ea3e111696057455843369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur Cime News: राजस्थान के जयपुर में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई. बता दें यह विवाद बाइक से टक्कर के बाद हुई. राजधानी में कल यानी शुक्रवार की घटना को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता बंद किया गया. बीच रास्ते हजारों की तादाद में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं. लोगों ने युवक की हत्या के मामले को लेकर विरोध जताया., मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स मौजूद है. रामगंज थाने पर विधायक अमीन कागजी और रफीक खान पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की.
उधर, सरकार ने 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी एलान किया है. विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी .
यह है मामला
राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं. देर रात करीब बारह बजे से भारी पुलिस फोर्स तैनात है. माहौल खराब नहीं हो इस कारण एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. देर रात से आज तड़के तक एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य पुलिस अफसर सुभाष चौक इलाके में तैनात रहे.
दरअसल, रात बारह बजे के आसपास बाइक पर सवार दो युवक सुभाष चौक इलाके में स्थित रावल जी का बाग इलाके से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान बाइक की गति कुछ तेज थी तभी एक अन्य बाइक बाइक सवारों की टक्कर हो गई. उसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ तो कॉलोनी के लोग वहां आ गए. भीड़ बढ़ती देख एक बाइक सवार तो बाइक लेकर वहां से चला गया. लेकिन दूरी बाइक जिस पर इकबाल और उसका साथी सवार था, उसे लोगों ने घेर लिया.
मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात
आरोप है कि इकबाल और कॉलोनी वालों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े के दौरान इकबाल एवं उसके साथी को पीटा गया. जिससे इकबाल की अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)