Jodhpur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार जोरदार हमला बोला है. गुरुवार को मुख्यमंत्री का एक वीडियो पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की राजधानी में होने वाले इतने बड़े मामले की खबर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा है कि पिछली कुछ घटनाओं के बाद से राजस्थान सरकार का सनातन धर्म विरोधी चेहरा सामने आ गया है.
'मुख्यमंत्री के लिए बस ये एक मामला'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री को अपने ही राज्य खासकर राजधानी के बारे में कितना मालूम है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस वीडियो से जान लीजिए. जनाब ने गृह मंत्रालय भी अपने पास रखा है, पुलिस इनके अंतर्गत आती है, इस पर भी वे अपनी बगल झांक कर पूछ रहे हैं क्या मामला है. एक शिक्षिका को राजधानी में जिंदा जला दिया जाना, इनके लिए बस एक मामला है और वो भी इन्हें नहीं पता."
'साधु-संतों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध'
शेखावत ने आगे कहा, "राजधानी जयपुर में एक पुजारी ने खुद को आग लगा ली. पिछले दिनों खनन माफिया के विरोध में संत ने आत्मदाह कर लिया था. वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारियों के शव भी मिले हैं. राजस्थान सरकार का सनातन धर्म विरोधी चेहरा सबके सामने है, जिससे साधु-संतों के विरुद्ध लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. संत-पुजारियों को भयाक्रांत करने के पीछे कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति भी कारण हो सकती है."
महिला टीचर को जिंदा जलाया
बता दें कि जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में महिला को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. गंभीर हालत में महिला को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 16 अगस्त को महिला की मौत हो गई. जिस महिला के पति का कहना है कि महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर थी और उसने कुछ लोगों को करीब ढाई लाख का उधार दिया था. लेकिन जब वो महिला उन लोगों से पैसे मांगती थी तो उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. अचानक 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जलने के बाद महिला इधर-उधर भागती रही और मदद मांगती रही. लेकिन मौके पर जुटे लोग उसकी चीख पुकार सुनकर भी मदद को आगे नहीं आए.
ये भी पढ़ें