Jaipur News: आयकर विभाग ने हाल में जयपुर स्थित एक समूह पर छापेमारी के बाद 150 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने गुरुवार को बताया कि यह समूह रत्न और आभूषण, हॉस्पिटेलिटी और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है. आयकर विभाग ने छापा मारने की कार्रवाई तीन अगस्त को शुरू की थी. इस दौरान राजस्थान के जयपुर और कोटा जिलों में व्यापारिक समूह के तीन दर्जन से अधिक परिसरों की छानबीन की गई.


11 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति जब्त
सीबीडीटी ने अपने बयान में इस समूह का नाम नहीं बताया. बोर्ड ने कहा कि विभाग ने अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की ‘अघोषित संपत्ति’ जब्त की है. सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है. बयान में कहा गया कि कर अधिकारियों ने पाया कि समूह ने आवास और जमीन की बिक्री पर नकद लेकर कथित तौर पर बड़े पैमाने पर कर चोरी की. 


नकद राशि बहीखातों में दर्ज नहीं
बोर्ड ने कहा कि इस नकद राशि को कंपनी के नियमित बहीखातों में दर्ज नहीं किया गया था. बयान में आरोप लगाया गया कि रत्न और आभूषण और हॉस्पिटेलिटी बिजनेस में भी अनियमितताओं का पता चला है, जिसके बाद आयकर विभाग ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें


Bundi: तिरंगा फहराने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना हो सकती है तीन साल तक की सजा


Independence Day: 13,500 महापुरुषों के नाम पर बनी Dictionary of Martyrs, 5 खंडों में छपी इस डिक्शनरी की ये है खास बात