Jaipur News: राजस्थान में एक जुलाई से ऑनलाइन जमा होगा इंटर स्टेट टैक्स, सीएम ने सड़क हादसों से निपटने के दिए निर्देश
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर हुई बैठक में सड़क हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की और उनसे निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
CM Ashok Gehlot on Road Safety: राजस्थान (Rajasthan) में सड़क हादसों (Road Accidents) के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Road Accidents) ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर हर एक जिंदगी बचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशीलता के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है. सीएम गहलोत ने परिवहन विभाग (Transport Department), पुलिस (Police) और संबंधित विभागीय अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने और नियम विरुद्ध वाहन संचालन करने वाले मालिकों और चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि एक जुलाई से प्रदेश के सभी परिवहन कर संग्रहण केंद्र बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि वाहनों के प्रदेश में आने और जाने संबंधी इंटर स्टेट टैक्स ऑनलाइन ही जमा होंगे, इससे वाहन संचालकों को सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई के लिए प्रदेश के अत्याधुनिक इंटरसेप्टर की संख्या बढ़ाई जा रही है. सीएम ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जल्द ही स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सीएम ने यह कहा
सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि परिवहन पुलिस समेत अन्य संबंधित विभाग पूरे समन्वय के साथ काम करते हुए राजस्थान को सड़क सुरक्षा प्रबंधन में मॉडल स्टेट के रूप में तैयार करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग जल्द ही एक मास्टर प्लान बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू करें. सीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाहन चालकों को भी नियम पालन करने का संदेश मिले.
यह भी पढ़ें- Bundi News: अब बूंदी में भी चला बुलडोजर, 15 किलोमीटर लंबे जैत सागर नाले से हटाए जा रहे अतिक्रमण
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में 82 फीसदी मौतें तेज गति से वाहन चलाने पर होती हैं. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने से हर वर्ष हजारों नागरिकों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास हो कि राजस्थान में यह आंकड़ा न्यूनतम स्तर पर आए. सीएम ने कहा कि नागरिक स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए जिला स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर में पुलिस से परेशान व्यापारियों ने किया बाजार बंद, जिला कलेक्टर से की शिकायत