Jaipur News: जयपुर (Jaipur) में शनिवार रात 12 बजे जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी क्लब पर लोरेंस बिश्नोई गैंग का हवाई तांडव दिखाई दिया. पहली बार जयपुर में इतनी बड़ी संख्या में फायरिंग की खबर है. हालांकि, पुलिस एक्शन में है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है.अभी भी सभी फरार हैं. नाकेबंदी जारी है. पुलिस का कहना है कि मौके से करीब 17-18 से अधिक खोके मिले हैं. फायरिंग के बाद सभी फरार हो गए हैं.
दरअसल, दो लड़के बाइक से आये और गेट पर खूब फायरिंग की. उसके बाद एक लेटर भी छोड़ा है. इस घटना से जयपुर में हलचल तेज हो गई है. पिछले कई दिनों से राजस्थान में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिस के लिए चुनौती बढ़ रही है.
ऋतिक बॉक्सर (Ritik Boxer) नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. उसने अपने आप को लोरेंस बिश्नोई गैंग का बताया है.सोशल मीडिया पर लिखा है कि राम- राम जयपुर, ये जी-क्लब में जो फायरिंग हुई है, ये मैंने ऋतिक बॉक्सर , अनमोल बिश्नोई (लोरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है. याद रहे सबका नम्बर आएगा. जय बलकारी.
पुलिस कई एंगल से कर रही जांच
जवाहर सर्किल के एसएसओ सुरेंद्र सैनी ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस अलर्ट है. हम सभी एंगल से इस घटना की जांच कर रहे हैं. कोई बचेगा नहीं. बदमाश पहले कार से जी क्लब पर पहुंचे. फिर वहां से निकल गए. कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग के बाद यह सभी बदमाश मौके से भाग निकले. इसके बाद से जांच चल रही है.
जब रात 12 बजे जी-क्लब पर फायरिंग हुई तो उस समय सिक्योरिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह वहीं पर थे. बदमाश फायरिंग के बाद एक कागज परिसर में फेंककर गए. साथ ही बोले कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो आगे इससे भी बड़ी घटना हो सकती है. खुद को यह बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर बता रहे थे. इस घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज बाहर आया है. उसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें:-