लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने दक्षिण-पश्चिम कमांड की कमान संभाली, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवा
Lieutenant General Manjinder Singh: लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमांड की बागडोगर संभाली है. इससे पहले सेना में वह कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Jaipur News Today: लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने 1 जुलाई 2024 को प्रेरणा स्थल में एक समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित कर जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमांड की बागडोगर संभाली है. कर्नल अमिताभ शर्मा जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ने यह जानकारी साझा की है.
सेना कमांडर ने दक्षिण पश्चिमी कमांड की कमान संभालने पर सभी रैंक अधिकारियों, वीर नारियों, वेटरन्स, डिफेन्स सिविलियन और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
37 साल में कई पदों पर की सेवा
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के छात्र रह चुके हैं. इन्होंने सितंबर 1986 में मद्रास में कमीशन लिया.
सेना के अपने 37 साल के प्रतिष्ठित और शानदार करियर में उन्हें जम्मू कश्मीर और पश्चिमी मोर्चे पर कमान और स्टाफ नियुक्तियों का गौरव प्राप्त है. जनरल ऑफिसर ने जम्मू कश्मीर में काउंटर इमरजेंसी ऑपरेशन में अपनी बटालियन की कमान संभाली.
निरंतर रेखा पर इन्फेंट्री ब्रिगेड डेजर्ट स्ट्राइक हिस्से के रूप में एक इन्फैंट्री डिवीजन और जम्मू कश्मीर के काउंटर इमरजेंसी ऑपरेशन में नियंत्रण रेखा पर तैनात कोर की कमान भी संभाली है.
प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित
अलग-अलग स्टाफ नियुक्तियों में जम्मू कश्मीर में काउंटर इमरजेंसी ऑपरेशन में तैनात कोर में कर्नल जीएस (आईडब्ल्यू) और कमान मुख्यालय के कर्नल जीएस (ऑप्स एयर), बीजीएस (ऑप्स), एमजीजीएस (ऑप्स) और सीओएस शामिल हैं.
उनकी अनुदेशात्मक नियुक्तियों में भारतीय सैन्य अकादमी में प्लाटून कमांडर और प्रशिक्षक सीएलसी और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल (इम्ट्राट), भूटान में डीएस कोऑर्ड शामिल हैं.
उनके अनुकरणीय नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए जनरल ऑफिसर को 2015 में युद्ध सेवा मैडल, 2019 में विशिष्ट सेवा मैडल और 2024 में अतिविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
इन पदों पर भी किया काम
जनरल ऑफिसर मनजिंदर सिंह ने 1 जनवरी 2021 से मद्रास रेजिमेंट के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट रहे हैं. वह 30 नवंबर 2022 तक एकीकृत रक्षा स्टाफ (नीति, योजना और बल विकास)के उप प्रमुख थे.
इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने 1 दिसंबर 2023 को आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला.