Triple Talaq Case: देश में नया कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है, जहां एक शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. बेरहम पति ने मासूम बेटी को भी गिफ्ट बताकर मां के साथ निकाल दिया. इतना ही नहीं, बेखौफ होकर धमकियां भी दीं. पत्नी प्रताड़ना और तलाक का यह मामला रामगंज थाने में दर्ज हो गया है. पुलिस केस दर्ज अनुसंधान में जुट गई है.
घाटगेट इलाके में रहने वाली 26 साल की विवाहिता ने पुलिस थाने में तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया कि 7 जून 2022 को रामगंज थाने में पति और सास-ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. इस मामले में 5 अगस्त को पति और उसके दोस्तों ने राजीनामा करने को कहा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि उसके और उसकी बच्ची के साथ अब किसी तरह का कोई गलत नहीं करेंगे. इस बात पर भरोसा कर वह राजीनामा करने के लिए तैयार हो गई. 500 रुपए के स्टाम्प पर राजीनामा लिखा.
यह भी पढ़ें: Udaipur News: लेना था दोस्त की हत्या का बदला, ढोल बजाते हुए 500 लोग पहुंचे आरोपियों के घर, फिर...
किराए के मकान में रखा भूखा
राजनीमे के बाद पति ने पत्नी से कहा कि मां हमें साथ नहीं रखना चाहती. हमें किराए के मकान में रहना होगा. कुछ दिन बाद जब परिवार में मामला शांत हो जाएगा तब वापस घर लौट जाएंगे. राजीनामा होने के 34 दिन बाद शौहर उसे और बच्ची को लुनियावास किराए के मकान पर ले गया. मां-बेटी को दो दिन तक भूखा रखा. तीसरे दिन 10 हजार रुपए देने पर पति राशन लाया. उसी दिन शाम 4 बजे उसे घर छोड़ने लगा.
बाइक पर बोल दिया तीन तलाक
शौहर घाटगेट पहुंचने तक गाली-गलौच करता रहा. बोला- तू मुझे पसंद नहीं है. मां भी नहीं चाहती कि हम साथ रहें. अगर तुझे नहीं छोड़ा तो प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मिलेगा. यह जो लड़की हुई है, उसे भी तू ही पालना. यह बच्ची मेरी तरफ से गिफ्ट है. शौहर ने बीवी को बाइक पर बैठे हुए ही तलाक बोल दिया. इसके बाद परिवार के सामने तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया.
व्हॉट्सएप पर स्टेटस भी लगाया
पति ने पत्नी को छोड़ने के बाद सभी को बताने के लिए व्हॉट्सएप पर स्टेटस भी लगाया. उसने लिखा कि "मैंने तेरे साथ धोखे से राजीनामा किया था. मैंने तुझे तीन तलाक दे दिया. कोई मेरा कुछ नहीं कर पाया. ना मैं थाने आया और ना मैं अब कोर्ट में आऊंगा. अब कोई क्या करता है मेरा देखता हूं. डरता तो किसी के बाप से भी नहीं , जाओ मेरे नाम के बिल फाड़ो. जो उखाड़ना है वो उखाड़ो."