राजस्थान में पानी के लिए नहीं तरसेंगे लोग! उद्योगपतियों ने उठाया ये कदम
Jaipur News: राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने लिए प्रवासी राजस्थानी समने आए हैं. उन्होंने राज्य में 1189 वाटर रिचार्ज सिस्टम बनाने का फैसला किया है.
![राजस्थान में पानी के लिए नहीं तरसेंगे लोग! उद्योगपतियों ने उठाया ये कदम Jaipur News Migrant Rajasthani Industrialists to Build 1189 Water Recharge Systems in the state ANN राजस्थान में पानी के लिए नहीं तरसेंगे लोग! उद्योगपतियों ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/203c8512428c07de85467cac3275621417370134862841158_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं. एक तरफ जहां ईआरसीपी योजना है तो वहीं अब दूसरे तरीके भी अपनाये जा रहे हैं. वहीं अब बारिश की पानी को भी रोपने की तैयारी है. ‘कैच द रेन’ के तहत जल संचय का अभियान चलाया जाएगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जयपुर में कहा कि भारत में विश्वभर की 18 प्रतिशत आबादी के साथ केवल 4 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार बिना जल के कल संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वृहद् परियोजनाओं के साथ छोटे स्तर पर भी वर्षा जल संग्रहण करना आवश्यक है ताकि हर गांव का पानी गांव में, हर खेत का पानी खेत में और हर घर का वर्षा जल घर में ही जमीन में उतर सके.
अभियान से भविष्य के लिए जल सुरक्षा होगी सुनिश्चित
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के माध्यम से हम राजस्थान को जल उपलब्धता में संपन्न बनाकर इसे एक हरा-भरा, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे. इस अभियान के माध्यम से हमारे भविष्य के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि जल संचय हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है. नदियां, तालाब और जलस्रोत हमारी विरासत हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें बचाने और संरक्षित करें. उन्होंने कहा कि यह अभियान राजस्थान की समृद्धि और आने वाले पीढ़ियों के भविष्य के लिए अहम है.
जल आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित राज्य सरकार
प्रवासी राजस्थानियों, भामाशाहों, उद्योगपतियों ने प्रदेश में जल संचय संरचनाओं के निर्माण का संकल्प लिया तथा 1189 वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर के निर्माण की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि गत एक वर्ष में हमारी सरकार ने प्रदेश में जल उपलब्धता के सुधारों के लिए समर्पित होकर कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के सहयोग एवं मार्गदर्शन से राजस्थान को ईआरसीपी-पीकेसी की सौगात मिली है.
ये भी पढ़ें: Chemical Tanker Fire: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, केमिकल भरे टैंकर में लगी भीषण आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)