Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या, हर महीने हो रहा है इतना इजाफा
Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दिसंबर महीने में 15 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. आगामी महीनों में भी पैसेंजर्स की बढ़ोतरी की यही रफ्तार बने रहने की संभावना है.
Rajasthan News: जयपुर में आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना के बाद से पहली बार ऐसा हो रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री जयपुर आ रहे है. पिछले महीने इसका हर दिन औसतन 15 हजार रहा है. इसमें बड़ी संख्या में पर्यटन भी शामिल बताए जा रहे हैं. इससे जयपुर के पर्यटन, होटल और अन्य कारोबारों में खुशी की बयार बही है. केवल दिसंबर महीने में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur Airport ) पर आने वाले यात्रियों की संख्या में 15 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
जयपुर एयरपोर्ट से दिसंबर के महीने में 4,967,70 यात्रियों ने यात्रा की है. जिसमें से 453,884 घरेलू यात्री थे और 36,597 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल है. नवंबर 2022 में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 4,31691 रहा है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में इस रुझान में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वहीँ दिसंबर महीने में हर दिन औसतन यात्री भीड़ ( per day average passenger traffic) 15000 रहा.
अभी और बढ़ोत्तरी होने की संभावना
जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए पहली बात यह बताई जा रही है कि यात्री सेवाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते यात्रा आसान हो गई है. टूरिस्ट सीजन अपने शिखर पर हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे है. इन सबके अलावा 2023 में एलेक्शंस के चलते पोलिटिकल मूवमेंट्स में भी खासी बढ़ोतरी देखी गई हैं. आगामी महीनों में भी पैसेंजर्स की बढ़ोतरी की यही रफ्तार बने रहने की संभावना है.
हर महीने बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
नवंबर 2022 में कुल 431691 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा की है. 394550 घरेलू यात्री और 37,141 यात्रियों ने विदेश की यात्रा की है. एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है. चूंकि अभी फेस्टिव और टूरिस्ट सीजन है इसलिए पर्यटकों के आने का ट्रेंड इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतज़ाम किए है. जहां एक तरफ यात्रियों के लिए 55 से अधिक स्टोर्स खोले गए. वही एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क, इ-बोर्डिंग गेट्स तथा अन्य सुविधाओ का विकास भी किया गया.
यह भी पढ़ें: Apnaghar Ashram: भरतपुर और दिल्ली के बाद अब कोटा में होगा देश का तीसरा बड़ा अपना घर आश्रम, इन्हें मिलेगा आसरा