Jaipur News: जयपुर में दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक पुजारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुजारी का मंदिर समिति के सदस्यों से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर पुजारी ने खुद को आग लगा ली. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. 


मुरलीपुरा का है मामला
दरअसल ये मामला राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके के शंकर विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का है, जहां मंदिर समिति के सदस्य पुजारी गिर्राज शर्मा को मंदिर से हटाना चाहते थे. आरोप है कि ये सदस्य पुजारी पर कई तरह के आरोप लगाकर परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर पुजारी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. शर्मा मंदिर परिसर में ही रहते थे और परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. 


बर्न वार्ड में चल रहा इलाज
इस घटना के बाद पुजारी गिर्राज शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि आग में वे बुरी तरह से झुलस गए थे. वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसीपी स्वामी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इसके अलावा एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. 


संत समाज में गुस्सा
वहीं इस घटना के बाद संत समाज में भारी गुस्सा है. संत समाज ने राजस्थान सरकार को तीन दिन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर तीन दिन में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी. साथ ही समाज की तरफ से सरकार से सवाल भी किया गया है कि आखिर क्या वजह थी कि आरोपी पुजारी को परेशान करते रहे और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.


ये भी पढ़ें


Jaipur Woman Death Case: उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी फरार


Rajasthan Police Constable Bharti 2022: राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इस दिन आ सकता है रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक