(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaipur News: जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में किन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट बनाने का रिकॉर्ड, जानिए
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को टी20 में रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान और राहुल द्रविड़ के रूप में नया कोच मिला है.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है. टी20 वर्ल्ड के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली यह पहली सीरीज है. आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड के फाइनल तक पहुंची थी हालांकि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. वहीं भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा था और वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को टी20 में रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान और राहुल द्रविड़ के रूप में नया कोच मिला है. आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि इस स्टेडियम पर किस बल्लेबाज और गेंदबाज का जलवा रहा है.
जयपुर क्रिकेट स्टेडियम रिकार्ड्स
जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में आठ साल बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है. इस लंबे अंतराल के बाद मुकाबला होने के कारण स्टेडियम के खचाखच भरे होने की पूरी संभावना है. आपको बता दें इस मैदान पर यह पहला अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबला होगा. टी20 के स्कॉवड के सिर्फ रोहित औऱ भुवी दो ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने यहां मुकाबला खेला है. रोहित शर्मा को यहांद बल्लेबाजी करना काफी पंसद आता है. उन्होंने इस स्टेडियम में 193 रन की धमाके दार पारी भी खेली है.
इस मैदान पर अबतक 46 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 31 मुकाबले में चेज करने वाली टीम जीती है. वहीं इस मैदान पर टी20 में अजिंक्य रहाने ने सबसे ज्यादा का स्कोर किया है. वहीं सिद्धार्थ त्रिवेदी ने इस मैदान पर 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: रोहित-द्रविड़ युग में टी20 में नयी शुरुआत करने उतरेगी भारतीय टीम
Rajasthan News: जयपुर बार एसोसिएशन द्वारा कोर्ट बॉयकाट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की ये टिप्पणी