Jaipur News: सिरोही में मंदिर निर्माण के लिए दुबई में मिला सम्मान, अफगानों से जुड़ा है इतिहास
Jaipur News: राजस्थान के नाम एक और उपलब्धि दर्ज की गई है. दरअसल, राजस्थान के सिरोही में मंदिर निर्माण के लिए दुबई में ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल में राव प्रेम सिंह को सम्मानित किया गया है.
![Jaipur News: सिरोही में मंदिर निर्माण के लिए दुबई में मिला सम्मान, अफगानों से जुड़ा है इतिहास Jaipur News Sirohi Temple Builder Honor in Global Spiritual Festival in Dubai ANN Jaipur News: सिरोही में मंदिर निर्माण के लिए दुबई में मिला सम्मान, अफगानों से जुड़ा है इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/20/1ee0acb1346036f0d8d7ef34a5c3783e17373607861251158_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: राजस्थान के सिरोही में मंदिर निर्माण के लिए दुबई में ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल में सम्मान मिला है. दरअसल, मंदिर निर्माण के लिए राव प्रेम सिंह को सम्मानित किया गया है. भीनमाल के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उन्हें दुबई में बुलाया गया था. इस फेस्टिवल की अगुवाई गोवा के सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य जी ने की है. राव प्रेम सिंह वारह इंफ्रा लिमिचेट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
भीनमाल का नीलकंठ महादेव मंदिर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर है. इसका इतिहास नागभट्ट प्रथम और अफगान लूटेरे महमूद गज़नी से जुड़ा है. महादेव मंदिर को सालों पहले लूट और विनाश का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज यह मंदिर फिर से भव्य रूप में स्थापित हो चुका है. इसके पहले भी कई बार इस मंदिर की चर्चा हो चुकी है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से इस मंदिर की चर्चा बढ़ चुकी है.
जयपुर और पाली का सम्मान
फेस्टिवल में राजस्थान के अन्य उद्यमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. पाली के जितेंद्र जैन उर्फ जीतू और जयपुर के कई उद्योपति रहे. ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को दुनियाभर में पहचान दिलाने का प्रयास किया गया. राजस्थान के नीलकंठ महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण की कहानी ने वहां मौजूद लोगों को गर्व महसूस कराया.
संस्कृति को संजोने का एक छोटा सा प्रयास
राव प्रेम सिंह का कहना है कि मंदिर का पुनर्निर्माण हमारी संस्कृति और परंपरा को संजोने का एक छोटा प्रयास है. गर्व है कि यह काम सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य जी के आशीर्वाद से पूरा हो पाया. इस सम्मान ने राजस्थान और भारत दोनों का सिर ऊंचा कर दिया है. नीलकंठ महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण एक प्रेरणा है कि हमारी धरोहरों को बचाने और संजोने का काम हमें खुद करना होगा.
ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान में सरकारी स्कूल बंद कर रही है BJP सरकार? मदन राठौड़ बोले- 'एक स्कूल में 5 बच्चे हैं...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)