Jaipur Corona Update: सावधान! जयपुर में कोरोना से ढाई साल के बच्चे की मौत से हड़कंप, फिर बढ़ रहे मामले
पिछले कुछ दिनों से जयपुर में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से राज्य में भी संख्या बढ़ी है. राज्य में गुरुवार को 18 मामले दर्ज हुए, जिसमें 12 जयपुर से, जबकि चार अजमेर से सामने आए हैं.
Corona Case increase in Jaipur: राजस्थान से एक चिंता बढ़ाने वाली ख़बर सामने आ रही है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. ये 4 महीने और 18 दिनों के बाद शहर में कोरोना से पहली मौत है. इससे पहले आखिरी मौत 31 जुलाई को हुई थी. मामला जयपुर के चौमूं कस्बे का है, जहां वार्ड नंबर 11 में शीश महल गार्डन के पास किराए के मकान में एक परिवार रहता है. उसी परिवार का ढाई साल का बच्चा ऋषभ जेके लॉन अस्पताल में कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गया.
जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया "बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, उसे अन्य दिक्कतों के साथ सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और वेंटिलेटर पर था. हालत लगातार बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया."
जेके लोन अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ अशोक गुप्ता का कहना है “उसे बुखार था, सेंसरियम बदल गया था और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. हमने तुरंत उसे वेंटिलेटर पर रख दिया. बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट से पता चला कि कोरोना से संक्कोरमित है. इसलिए, हमने उसी दिन उसे आरयूएचएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था.”
वहीं जयपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग बच्चे के बारे में और जानकारी ले रहा है. अब उस बच्चे के माता-पिता की जांच की जाएगी और उनसे कॉन्टेक्ट में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी.
पिछले कुछ दिनों से जयपुर में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से राज्य में भी संख्या बढ़ी है. राज्य में गुरुवार को 18 मामले दर्ज हुए, जिसमें 12 जयपुर से, जबकि चार अजमेर से, एक पाली और 1 बारां से सामने आए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमित होने से बचने के लिए कोविड के नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें-
Farm Laws Withdrawn: यूपी-पजांब के चुनावों की वजह से वापस हुए कृषि कानून? यहां जानिए पूरी कहानी
Xplained: Farm Laws पर किसान और केंद्र सरकार के बीच हुई 12 बैठक, नतीजा रहा जीरो, जानिए कब क्या हुआ