मेरठ के बाद जयपुर में खौफनाक वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या और फिर...
Jaipur News: पूछताछ में आरोपी गोपाली देवी ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी. उसने अपने प्रेमी की दुकान पर बुलाकर पति की हत्या कर दी.

Jaipur Crime News: मेरठ के बाद जयपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों बाइक पर शव को बोरे में डालकर जंगल ले गए और उसे जला दिया. पुलिस ने इस वारदात में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास जला हुआ शव मिला था. जांच के बाद मृतक की पहचान धन्नालाल सैनी (40) निवासी डिग्गी रोड के रूप में हुई. मामले में धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) और उसके प्रेमी दीनदयाल (33) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
15 साल से था अफेयर
पूछताछ में आरोपी गोपाली देवी ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी. उसका पति सब्जी बेचने का काम करता था, जबकि उसने पति को बताया था कि वह एक दुकान में काम करती है. हत्या की रात धन्नालाल को कपड़ों की दुकान पर बुलाया गया, जो दीनदयाल की थी. वहां उसे दूसरी मंजिल पर ले जाकर पहले लोहे के पाइप से वार किया, फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी.
शव को बाइक पर ले जाने का CCTV सामने आया
हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर बाइक पर रखा गया. फिर उसे रिंग रोड के नजदीक भैंरूजी मंदिर के पास जंगल में फेंककर आग लगा दी, ताकि पहचान छुपाई जा सके. पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीव कैमरे खंगाले और संदिग्ध बाइक को ट्रैक किया.
इसी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एडिशनल डीसीपी साउथ ललित कुमार शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
