Jaipur Woman Death Case: उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ के 2 मामले दर्ज करवाए थे. 10 अगस्त को महिला को आग के हवाले कर दिया गया.
Jaipur Woman Death Case: जयपुर में महिला की आग लगाकर जान ले ली गई लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना 10 अगस्त की है जहां, जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में महिला को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. गंभीर हालत में महिला को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई.
दरअसल जिस महिला की मौत हुई उसके परिवार वालों का कहना है कि महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर थी और उसने कुछ लोगों को करीब ढाई लाख का उधार दिया था. लेकिन जब वो महिला उन लोगों से पैसे मांगती थी तो उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. अचानक 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जलने के बाद महिला इधर-उधर भागती रही और मदद मांगती रही. लेकिन मौके पर जुटे लोग उसकी चीख पुकार सुनकर भी मदद को आगे नहीं आए.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं इस मामले पर जयपुर ग्रामीण के एएसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जयपुर के जमवा रामगढ़ इलाके में 10 अगस्त को एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया था. हमने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है. 16 अगस्त की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़िता शिक्षिका ने प्रथम दृष्टया दूसरों को कुछ पैसे उधार दिए थे.
Rajasthan | A woman was set ablaze on Aug 10 in Jamwa Ramgarh area of Jaipur. We registered a case under section 307. She succumbed during treatment on night of Aug 16. The victim teacher had prima facie lent some money to others: Jaipur ASP rural, Dharmendra Yadav (1/2) (17.08) pic.twitter.com/FADVr8hyDc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 18, 2022
5-6 आरोपियों की हुई पहचान
यादव ने आगे बताया कि महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ के 2 मामले दर्ज करवाए थे. हमने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया. दोनों पक्षों ने हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. 10 अगस्त की घटना को लेकर 5-6 आरोपियों की पहचान की गई है, जिनकी जल्द गिरफ्तार की जाएगी.
ये भी पढ़ें