Rajasthan News: सरकारी विभागों में लेटलतीफी, कामकाज की शैली और अफसर-कर्मचारियों में आपसी तनातनी यूं तो सामान्य बात है, लेकिन जब तनातनी कागजों पर आ जाए तो विवाद बढ़ जाते हैं. कर्मचारी और अधिकारी के ऐसे ही विवादों का एक मामला सामने आया है. विद्युत विभाग का ऐसा ही एक विवाद सोमवार (17 जुलाई) को सामने आया जब इसका एक कागज वायरल हो गया. इसके बाद हंगामा मच गया.

सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद जो प्रतिक्रिया आई तो संबंधित कार्मिक पर कार्रवाई भी तय हो गई. मामला जयपुर विद्युत वितरण निगम के कोटा जोनल चीफ इंजीनियर के कार्यालय का है. जहां अधिकारी के कारण बताओ नोटिस का जवाब बड़े ही विचित्र अंदाज में दिया गया.

कर्मचारी ने नोटिस का जवाब बेतुका दिया तो मचा हड़कंप


जयपुर विद्युत वितरण निगम के कोटा जोनल चीफ इंजीनियर द्वारा कर्मचारी को समय पर नहीं आने को लेकर नोटिस (Notice) दिया था और जवाब चाहा गया था. जवाब में कर्मचारी ने नोटिस का बेतुका जवाब देकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया. जयपुर विद्युत वितरण निगम के कोटा संभाग मुख्य अभियंता जीएस बैरवा ने गत 14 जुलाई को अपने अधीन विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया.

वो 9.45 बजे विभाग के लेखा शाखा के ऑडिट कक्ष में पहुंचे, यहां पर भी कई कर्मचारी अनुपस्थित थे. बैरवा ने 14 जुलाई को ही करीब 80 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उनमें एक नोटिस लेखा शाखा के ऑडिट कक्ष में तैनात अजीत सिंह को भी मिला. अजीत सिंह ने सोमवार को इस नोटिस का दो लाइन का जवाब देते हुए लिखा कि आप स्वयं कभी समय पर नहीं आते, इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं.





कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए जयपुर डिस्कॉम को पत्र लिखा 
जैसे ही उसने इस नोटिस का जवाब कार्यालय में पेश किया तो किसी ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वहीं जोनल चीफ इंजिनियर बैरवा ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस नोटिस को विभागीय कार्यवाही में शामिल होते हुए बेतुका जवाब देने वाले लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर डिस्कॉम को पत्र लिखा है.

कर्मचारी को निलंबित कर दूसरे संभाग में पोस्टिंग देने की अनुशंसा की गई है. विद्युत विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने बताया कि ये कर्मचारी अजीत सिंह का व्यवहार कार्यालय में अन्य कर्मचारियों के साथ भी ठीक नहीं है. वो कोई बात की जानकारी मांगने पर बदतमीजी से बोलता है, ये कर्मचारी इससे पहले जयपुर डिस्कॉम के जयपुर में ही कार्यरत था.