Palace on Wheels: दो साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी शाही ट्रेन, जयपुर में सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी
Palace on Wheels Train: दो साल बाद 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन फिर से पटरियों पर आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन से शाही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया.
![Palace on Wheels: दो साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी शाही ट्रेन, जयपुर में सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी Jaipur Palace on Wheels Train ran on the track after two years CM Ashok Gehlot showed the green signal ANN Palace on Wheels: दो साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी शाही ट्रेन, जयपुर में सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/21511f44573c6fb050944dd6168003781665244062417211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palace on Wheels Train: राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार ने पर्यटकों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन (Gandhi Nagar Jaipur railway station) से 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया. उन्होंने यात्रियों को मंगलमय सफर की शुभकामना देते हुए कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का फिर से संचालन सरकार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि शाही ट्रेन में राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण शाही ट्रेन का संचालन स्थगित था. मुख्यमंत्री गहलोत ने पर्यटन के क्षेत्र में शाही ट्रेन को दुनिया की मिसाल बताया.
दो साल बाद पटरियों पर दौड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन
उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स का दो वर्षों बाद फिर से शुरू होना शुभ संकेत है. उन्होंने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (Rajasthan Tourism Development Corporation) और पर्यटन विभाग की सकारात्मक पहल को सराहा. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आनेवाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती से उभरेगा. रेलवे और आरटीडीसी ने संयुक्त रूप से शाही ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और पर्यटकों का समावेश किया है.
सीएम गहलोत बोले- राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा
सीएम गहलोत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर अनेक प्रकार की रियायतें दी हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प की दुनिया भर में खास पहचान है. वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान देश का सबसे संपन्न प्रदेश है और दिल्ली-आगरा के बाद विदेशी पर्यटक राजस्थान आना पसंद करते हैं. राजस्थान में स्वदेशी पर्यटन की समृद्ध परंपरा रही है. हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने शाही ट्रेन में सुविधाओं का जायजा लिया. गौरतलब है कि पहली शाही ट्रेन वर्ष 1982 में शुरू की गई थी. मीटर गेज के बजाय ब्रॉडगेज पर चलने वाली दूसरी ट्रेन वर्ष 1991 में और 1995 में तीसरी शाही ट्रेन का निर्माण किया गया.
पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन सात दिन में दिल्ली, आगरा, राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर और भरतपुर की यात्रा कराती है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, भारतीय रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम मुकेश सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Rajasthan: राजस्थान चुनाव में वकीलों का किसको होगा समर्थन? 39 साल पुरानी मांग ने खड़े किए कई सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)