Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन घर से बाहर निकलने का है प्लान? जयपुर पुलिस ने जारी किया ये संदेश
Makar Sankranti News: मकर संक्रांति के मौके पर लोग घर से बाहर निकलते हैं और कई लोग पतंगबाजी भी करते हैं. जयपुर पुलिस ने सभी से खास अपील की है.
देश भर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) अलग-अलग तरीकों से मनाई जाती है. कहीं दही चूड़ा खाया जाता है तो कहीं अपने आराध्य को चावल और उड़द की खिचड़ी चढ़ाई जाती है. वहीं कहीं-कहीं लोग तिल के लड्डू भी मनाते हैं. त्योहार मनाने की विभिन्नताओं के बीच मकर संक्रांति के मौके पर हर जगह पतंगबाजी भी होती है. जिसका उत्साह सभी के सिर चढ़कर बोलता है. हालांकि पतंगबाजी के चलते देश में बीते कई सालों में बड़ी दुर्घटनाएं सामने आई हैं. कई मामलों में एक ओर जहां इंसान की जान पर बन आई तो कहीं पक्षियों को बहुत नुकसान पहुंचा. इस बाबत राजस्थान की जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने लोगों एक अपील की है. पुलिस ने मकर संक्रांति के दिन घर से बाहर निकलने वालों से भी आग्रह किया है.
जयपुर पुलिस ने ट्वीट कर निवासियों से अपील की है कि वह मकर संक्रांति के दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक पतंग ना उड़ाएं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पतंगहबाजी के मनोरंजन में पक्षियों के जीवन को नुकसान ना करें. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जयपुर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि- मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मनोरंजन के लिए इन बेजुबान पक्षियों से इनका जीवन ना छीनें. सभी से अपील है कि सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से शाम 7 बजे तक पतंग न उड़ाएं.
मकर संक्रांति के समय सबसे पहला कदम, खुद की सुरक्षा।
— Jaipur Police (@jaipur_police) January 12, 2022
अगर आप दोपहिये वाहन पर घर से बहार निकल रहें हैं तो हाथों में Gloves व गले में Scarf ज़रूर पहनकर जाएं और खुद को पतंग की डोरी से कटने से बचाएं।#SatarktaForSankranti #JaipurPolice #MakarSankranti #SafeSankranti #Sankranti2022 pic.twitter.com/1BfXSZg2ke
घर से बाहर निकलने वालों के लिए पुलिस की यह अपील
मकर संक्रांति के अवसर पर त्योहार मनाने के लिए बाहर निकलने वालों से पुलिस ने अपील की है कि वह हाथ में ग्लव्स यानी दस्ताने और गले में स्कार्फ पहन कर निकलें. पुलिस ने कहा है - 'मकर संक्रांति के समय सबसे पहला कदम, खुद की सुरक्षा. अगर आप दोपहिये वाहन पर घर से बहार निकल रहें हैं तो हाथों में ग्लव्स व गले में स्कार्फ जरूर पहनकर जाएं और खुद को पतंग की डोरी से कटने से बचाएं.'
मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मनोरंजन के लिए इन बेजुबान पक्षियों से इनका जीवन ना छीनें।
— Jaipur Police (@jaipur_police) January 11, 2022
सभी से अपील है कि सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से शाम 7 बजे तक पतंग न उड़ाएं।#SatarktaForSankranti #JaipurPolice #MakarSankranti #SafeSankranti #Sankranti2022 pic.twitter.com/VL6sKuVgdw
गौरतलब है कि जयपुर में पतंग का अच्छा खासा व्यापार है. संक्रांति के मौके पर यह व्यापार और ज्यादा होता है. पतंगबाजी के दौरान दूसरों की पतंग काटने के लिए लोग ज्यादा धार वाले मंझे इस्तेमाल करते हैं. ये इतने धारदार होते हैं जिससे आसमान में परिंदों और जमीन पर इंसानी जान को भी खतरा होता है. संक्रांति से पहले कई संगठनों ने भी लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मंझों की मदद से पतंगबाजी ना करें ताकि आम लोगों और परिंदों की जान को कोई खतरा ना हो. साथ ही सभी के घरों में संक्रांति के त्योहार की खुशियां बरकरार रहें.
Makar Sankranti 2022 : सूर्य देव चले पुत्र के घर, आप भी इस एक उपाय से पिता-पुत्र की पा सकते हैं कृपा