Jaipur News: एक शातिर दुल्हन जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी है. इस शातिर दुल्हन को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है. सीमा अग्रवाल नाम की ये महिला अमीर व्यक्तियों से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के नाम पर मोटा पैसा वसूला करती थी. सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल नाम की महिला ने कई लोगों को निशाना बना कर लाखों रुपये और कीमती गहने हड़पे हैं.


जयपुर की मुरलीपुरा पुलिस की गिरफ्त में आई इस शातिर महिला ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी. कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले. इतना ही नहीं साल 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया. इस केस में उसने 10 लाख रुपये ऐंठे. जयपुर पुलिस ने देहरादून में छापा मारकर आरोपित महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपित महिला ने माना कि वह अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाती थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.


शातिर महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज


जयपुर पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 379, और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सीमा पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है. उसके इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की संभावना है. मामले की जांच जारी है. सीमा पहले जीवन साथी डॉट कॉम जैसे शादी के मोबाइल एप्लिकेशन पर विधुर और तलाकशुदा अमीर पुरुषों की तलाश करती थी. पहले वह उनकी निजी जानकारी जुटाती, फिर उनसे शादी करती. शादी के कुछ महीनों बाद वह घरवालों का विश्वास जीतकर उनके कीमती सामान और पैसे लेकर गायब हो जाती थी.

महिला ने अब तक 1.21 करोड़ रुपये वसूले, 2 बार गई जेल


उधर सीमा से पीड़ित के पिता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा  कि पुलिस जांच में पता चला कि महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर रुपए वसूल चुकी है. आरोपी महिला तीनों से अब तक 1.21 करोड़ रुपये वसूलने के साथ ही 2 को जेल भी पहुंचा चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में इसी तरह के अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में महिला को बंधक बनाकर रेप करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुणे से गिरफ्तार