Jaipur High Profile Thief: देश के कई नामी-गिरामी होटल्स में सूट-बूट पहन कर रुकना और उसके बाद होटल्स में आए हुए व्यापारी, अमीर लोगों या फिर डेस्टिनेशन मैरिज में चोरी की वारदात को अंजाम देता यह चोर छोटा मोटा नहीं है. यह हाई प्रोफाइल चोर है और पूरी तैयारी करके घटना को अंजाम देता था. मात्र दसवीं क्लास पास और फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाला अंतरराज्यीय चोर जयेश रावजी सेजपाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जामनगर का रहने वाला अंतरराज्यीय चोर पिछले 20 वर्षों से अपने मुंबई में कैटरिंग का काम वाले साथी रमेश भानजी के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.


फिल्मी स्टाइल में करता था चोरी


आपको बता दें कि यह चोर चोरी की वारदातों को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया करता था. किसी भी स्टार होटल में पहले खुद जाकर रुकता और फिर पता करता कि यहां पर कोई व्यापारी या कोई डेस्टिनेशन मैरिज तो नहीं है. उसके बाद होटल में कौन सा रूम खाली हो रहा है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए इस अवसर पर जाकर या फिर वेटर से मीठी-मीठी बातें कर जानकारी जुटा और वारदात को अंजाम देने के बाद सबसे पहले अपने फोन का नंबर बदलता. और फिर बड़े-बड़े होटलों में रुकने वाला हाई प्रोफाइल चोर शहर छोड़ने के लिए या तो बस के जरिए या फिर लोकल ट्रेन के जरिए यात्रा कर वहां से रफूचक्कर हो जाता है


फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर लोगों को कर देता था इंप्रेस


वारदात के दौरान अंतरराज्यीय चोर अपने एक फर्जी पैन कार्ड के आधार पर होटल में रुकता और एक डमी मोबाइल फोन भी अपने पास रखता था. चालू मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर कर देता और हाथ में डमी मोबाइल फोन रखता. सूट बट में फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर सभी लोगों को इंप्रेस कर अपनी चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाता था.


जयेश रावजी सेजपाल से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मुंबई महाराष्ट्र, गोंदिया महाराष्ट्र, आगरा, लखनऊ उत्तर प्रदेश, विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश, चेन्नई मद्रास, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर राजस्थान, चंडीगढ़, जालंधर पंजाब, कोलकाता पश्चिम बंगाल व हैदराबाद तेलंगाना, कोयंबटूर, कोची केरल के प्रमुख होटल ताज, हयात होटल, रमाडा होटल, क्राउन प्लाजा होटल, नोवोटल होटल, मर्करी होटल, रेडिसन ब्लू होटल, ट्राइडेंट होटल, क्लार्क आमेर होटल, चंद्र इन होटल उसकी चोरियों की लिस्ट में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: ओरिएंटल आर्ट गैलरी की ओर बढ़ रहा है शोधकर्ताओं रुझान, 1 लाख 24 हजार अमूल्य ग्रंथों का संग्रह


MKMUY 2021: राजस्थान में 8.84 लाख किसानों को मिला मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना का फायदा, जानिए आपको कैसे मिलेगा लाभ, कैसे करें रजिस्ट्रेशन