Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब लोगों की नजर पुलिस पर है. क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से जयपुर में अपराध की स्पीड बढ़ गई थी. इसलिए अब यहां पर लोग पुलिस से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं. आज जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जार्ज ने शिप्रा पथ थाने पर जन सुनवाई कैम्प लगाया है. जहां पर बड़ी संख्या में लोगों पहुंच गए हैं. वहीं लोगों का कहना है कि सरकार बदलने के बाद अब यह सब हो रहा है. सांगानेर की वंदना महरोत्रा और मानसरोवर में रह रहे कुश शर्मा का कहना है यह सरकार की सकारात्मक पहल है. अब इससे यह लग रहा है कि पुलिस बेहतर कार्य करेगी. लोगों को यही पर न्याय मिला जाएगा. उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. 


पुलिस हर जिले में लगाएगी कैम्प 


जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि जयपुर पुलिस कमिश्नरी के अंदर के चारों जिलों में हर सप्ताह एक थाने में जनसुनवाई कैंप लगाया जाएगा. जहां पर लोगों की बातें सुनी जाएंगीं और उन्हें राहत देने का काम किया जाएगा. यह सामान्य प्रक्रिया है. इसमें कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. चुनाव की वजह से लंबा समय निकल जाने के बाद अब जनता को सीधे पुलिस से अपनी बात रखने का बेहतर मौका है. 


डीजीपी बदले और बदलेगी व्यवस्था 


राजस्थान के डीजीपी पिछले दिनों बदल दिए गए हैं. यूआर साहू को नया डीजीपी बनाया गया है. उसके बाद से यह माना जा रहा है कि शहर की पुलिसिंग के बाद अब गांव में भी बदलाव दिखेगा. नई सरकार अपराध को कंट्रोल करने का दावा कर रही है. वहीं उनके मंत्री और विधायक भी इसी काम पर लगे हुए हैं. पिछले दिनों चुनाव में बीजेपी ने लगातार यहां की पुलिसिंग पर खूब हमला बोला था. अब यह सरकार लगातार उसी पर काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में पुलिस स्टूडेंट सेल कोचिंग छात्रों के लिए बनी मददगार, 6 महीने में 697 मामलों को सुलझाया