Jaipur Crime News: जयपुर (Jaipur) पुलिस ने 200 रुपये के नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय (क्राइम ब्रांच) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर नकली नोटों की खेप बरामद की है. जिस वक्त नाबालिग की गिरफ्तारी (Minor Boy Arrested) हुई है वह बाइक पर सवार था और उसके पास 200 रुपये के 705 नकली नोट थे.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम कार्रवाई कर रही है. इसी कार्रवाई के दौरान सोमवार को रायसर थाना क्षेत्र में दोसा-मनोहरपुर रोड पर नाकेबंदी की गई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी. इसी टीम ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
स्पेशल टीम गठित कर की गई कार्रवाई
डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन और एसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र सोमरा, रविंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, मदन शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, अरुण कुमार, मोहनलाल, प्रमोद कुमार और चालक संदीप कुमार की टीम को मनोहरपुर भेजा गया था. टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दौसा- मनोहरपुर रोड पर नाकेबंदी की. नाकेबंदी में बाइक सवार नाबालिग को रोक उसके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 200-200 के 705 नकली नोट मिले.
जयपुर के ही दो लोगों ने नाबालिग को पकड़ाई थी नकली नोट
नाबालिग ने बताया कि उसने ये नकली नोट टोडी के रहने वाले शशिभान और मनोहरपुर के रहने वाले विकास ने दिए हैं. जयपुर में जिस तरीके से नकली नोटों की खेप बरामद हुई है. इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर, ये नकली नोटों की खेप आई कहां से ? नाबालिग कहां से नोटों का सप्लाई कर रहा था? उसके पास इतनी बड़ी खेप नोटों की कहां से आई ? अब इसपर पुलिस कुछ भी बता नहीं पा रही है. बता दें कि बीते दिनों ही जयपुर स्थिति योजना भवन में संदिग्ध हालत 2.31 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने कहा- 2025-26 तक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा भारत, युवाओं की दी यह सलाह