Rajasthan Trending Story: राजस्थान में चंद रोज पहले भगवान सालिग्राम से शादी रचाने वाली जयपुर जिले की 30 वर्षीय पूजा सिंह (Pooja Singh) सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस हो गईं हैं. राजस्थान की दूसरी मीरा (Meera) कहलाने वाली पूजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं. बीते दो दिन में उनके फॉलोवर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. करीब 14 हजार फॉलोवर्स बढ़ने के बाद अब उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गई है. वे पिक्चर्स और रील्स के जरिए फैंस को आकर्षित करती हैं. इनकी कई तस्वीरें और रील्स पॉपुलर हैं.


पूजा ने भगवान से रचाई थी शादी
पूजा सिंह ने हाल ही 8 दिसंबर को भगवान से शादी (Wedding with God) रचाई थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोग इस लड़की की तुलना भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा से करने लगे हैं. भक्त मीरा बाई भी राजस्थान (Rajasthan) के मेड़ता सिटी (Merta City) की ही थीं. अब लोग पूजा को दूसरी मीरा बता रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस शादी की आलोचना कर रहे हैं.


पूजा ने बताई इस शादी की वजह
पूजा ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है. इनके पिता प्रेमसिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करते हैं. मां रतन कंवर गृहिणी हैं. तीन छोटे भाई हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद पूजा सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि मेरी तुलना मीरा से नहीं करें. यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने भगवान से शादी की है लेकिन इसके पीछे वजह दूसरी है. अपनी कुंडली में मंगल दोष दूर करने के लिए यह शादी रचाई है. आलोचनाओं के बाद पूजा ने समाज से माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि मंगल दोष निवारण के लिए मैंने विधिविधान और रीति-रिवाजपूर्वक विष्णु विवाह किया था. अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं.


पूजा ने यह भी कहा कि वे शादी नहीं करना चाहती थी. बचपन से ही परिवार और समाज के झगड़े देख रहीं थी. वैवाहिक रिश्तों में होने वाले झगड़े देखकर उन्होंने फैसला किया था कि वे कभी शादी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि मैं इंसान हूं, मुझे इंसान ही रहने दो. कुछ लोग मेरी तुलना मीरा से कर रहे हैं, यह गलत है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, आज होगी इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई