Jaipur: जयपुर में 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान, CEO प्रवीण गुप्ता ने दी ये जानकारी
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शतायु उम्र के मतदाताओं का सम्मान किया.
International Senior Citizens Day: राजधानी जयपुर (Jaipur) में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Praveen Gupta) ने शतायु उम्र के मतदाताओं का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान देकर देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. इससे भावी पीढ़ी भी प्रेरित होगी.
जयपुर के बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शतायु उम्र के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने निर्वाचन आयोग के नवाचारों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप, निर्वाचन साक्षरता जैसे ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इन कार्यक्रमों की पहुंच हो सके. आगामी 9 अक्टूबर से आयोग विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा. इसके माध्यम से 17 प्लस आयु वर्ग के मतदाता भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ऑनलाइन पंजीयन में राजस्थान नंबर वन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है. आयोग के विभिन्न तरह के नवाचारों का परिणाम है कि राजस्थान देश में 96 फीसदी ऑनलाइन पंजीयन के साथ पहले स्थान पर है. उन्होंने बताया कि विदेशों में भी महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलने में विलंब हुआ था लेकिन भारत में जब मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई उसी समय महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया.
80 प्लस कर सकेंगे होम वोटिंग
गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 प्लस उम्र के सिटीजन मतदान के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया है. इसके तहत 12D का फॉर्म निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के पांच दिन के भीतर भरा जाता है. होम वोटिंग के माध्यम से आयोग के प्रतिनिधि 80 प्लस सिटीजन मतदाता के घर पर आकर उनका मतदान प्राप्त करेंगे.
बुजुर्गों के मतदान से बना माहौल
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने शतायु उम्र के मतदाताओं के उज्जवल भविष्य और स्वास्थ्य की मनोकामना करते हुए कहा कि इनके मतदान से समाज में मतदान के लिए सकारात्मक माहौल मिला. इससे युवा पीढ़ी भी प्रोत्साहित होगी. कार्यक्रम में शतायु उम्र के 7 मतदाताओं को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. निर्वाचन आयोग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और बालिकाएं मौजूद थीं.
Jodhpur News: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए जोधपुर पहुंचने शेन वॉटसन बोले- मैं घर वापस आ गया