WATCH: राहुल गांधी के MP भजन लाल जाटव की माला नहीं पहनने पर सियासत, BJP-BSP ने लगाए ये आरोप
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी द्वारा माला नहीं पहनने पर बीजेपी और बसपा हमलावर है. एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान सांसद भजन लाल जाटव की माला को राहुल गांधी ने हाथ में ले लिया.
![WATCH: राहुल गांधी के MP भजन लाल जाटव की माला नहीं पहनने पर सियासत, BJP-BSP ने लगाए ये आरोप Jaipur Rahul Gandhi wear no garland of MP Bhajan Lal Jatav BJP BSP attack Congress ANN WATCH: राहुल गांधी के MP भजन लाल जाटव की माला नहीं पहनने पर सियासत, BJP-BSP ने लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/81ec4a9d03d3b72442bfc699c038f6781732272699838211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: जयपुर एयरपोर्ट पर कल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को करौली-धौलपुर से सांसद भजन लाल जाटव (Karauli Dholpur MP Bhajan Lal Jatav) सूत की माला पहनाने में नाकाम रहे. राहुल गांधी ने माला हाथ में लेकर नहीं पहना. वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की सियासत गर्म हो गयी. बीजेपी और बसपा ने दलित अपमान से जोड़ दिया है.
दोनों दलों का कहना है कि एससी और एसटी के साथ कांग्रेस की हरकत पुरानी है. कांग्रेस को सिर्फ दलितों का वोट चाहिए लेकिन सम्मान नहीं. हालांकि, सांसद भजन लाल जाटव का पक्ष जानने की कोशिश की गयी. सांसद के दोनों नंबर बंद पाए गए. जानकारी के अनुसार कल शाम 4.30 बजे राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
माला गले की जगह हाथ में...
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) November 22, 2024
कांग्रेस सांसद और पूर्व मंत्री भजन लाल जाटव के साथ एयरपोर्ट पर ये क्या हो गया ? राहुल गांधी ने माला ही नहीं पहना. @bhajanlaljatav pic.twitter.com/Ld5r9fI2Mn
एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद भजन लाल जाटव समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. उसी दौरान किसी ने फूलों का गुलदस्ता दिया तो किसी ने सूत की माला. लेकिन जब सांसद भजन लाल जाटव ने माला पहनाने की कोशिश की तो राहुल गांधी ने नहीं पहना. अब ये मामला तूल पकड़ चुका है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल मीणा का कहना है कि पहली बार नहीं है. कांग्रेस समय -समय पर एससी और एसटी नेताओं का अपमान करती रहती है.
बीजेपी और बसपा का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को सिर्फ दलित समाज का वोट चाहिए. सांसद भजन लाल जाटव का अपमान ठीक नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार की निंदा की. मोती लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं में एससी और एसटी का सम्मान सिर्फ दिखावे का है. कांग्रेस की फितरत पुरानी है. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस एससी और एसटी को भूल जाती है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि कांग्रेस का दलितों की बात करना छलावा है. कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए एससी और एसटी की बात करती है.
ये भी पढ़ें-
सिरोही CMHO डॉ. राजेश कुमार निलंबित, राजस्थान सरकार के पास पहुंची थी गंभीर शिकायतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)