Rajasthan News: सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में आजकल का युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. आए दिन युवाओं की अजब-गजब हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ताजा मामला राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से सामने आया है. जहां एक युवक रील बनाने के चक्कर में थार गाड़ी लेकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया. शराब के नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक से गाड़ी को कुदाने की कोशिश की. इस दौरान उसकी थार रेल की पटरियों के बीच फंस गई.


इस दौरान रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई लेकिन लोको पायलट ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक लिया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


थार को रेलवे ट्रैक से कुदाने की कोशिश की
हरमाड़ा थाना इलाके में रील बनाने के चक्कर में नशे में चूर थार ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक से गाड़ी को कुदाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी रेलवे ट्रैक के बीच में ही फंस गई. गाड़ी में सवार लोग नशे की हालत में होने की वजह से अपना पूरा नियंत्रण खो चुके थे. इस दौरान मालगाड़ी के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक लिया. इसके बाद लोगों की मदद से करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया. 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रेलवे ट्रैक से गाड़ी बाहर निकलने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. उन्होंने मूंडिया रामसर की तरफ जाते हुए रास्ते में दो-तीन लोगों को टक्कर भी मारी. स्थानीय पुलिस और आरपीएफ को मामले की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के सिरोही जिले में अज्ञात लोगों ने रिटायर टीचर पर किया हमला, हालत गंभीर