Jaipur: युवाओं में जोश भरने की तैयारी में एबीवीपी, 68वें अधिवेशन का आयोजन जयपुर में, भाग लेंगे देशभर के 3000 प्रतिनिधि
Jaipur News: अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देश भर से आए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने राज्यों के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर हिस्सा लेंगे.
Rajasthan News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजस्थान के जयपुर में शुरू होगा. जयपुर (Jaipur) में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर यूनिवर्सिटी में 25 से 27 नवंबर तक यह अधिवेशन चलेगा. उद्घाटन के मुख्य अतिथि योगगुरु बाबा रामदेव (Yog guru Baba Ramdev) और समापन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) शामिल होंगे. अभाविप (ABVP) के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर को महाराणा प्रताप नगर नाम दिया गया है जिसमें गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के नाम पर विशाल सभागार का निर्माण किया गया है. गुरू गोविंद (Guru Govind) के नाम पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है. ध्वज मंडप पर ही चित्तौड़गढ किले (Chittorgarh Fort) की आकृति भी बनाई गई.
अधिवेशन में देश के सभी प्रदेशों से छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद शामिल होंगे. परिसर में लघु भारत के अप्रतिम दर्शन कराने के लिए पूर्वोत्तर के नागालैंड, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख के कार्यकर्ता भी अपने पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रहेंगे. इस अधिवेशन में देश भर के 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे जो शिक्षा और समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं कर प्रस्ताव पारित करेंगे.
इन बिंदुओं पर फोकस
होशियार मीणा ने बताया कि सम्मिलित प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण और देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन शिक्षा तथा राष्ट्र जीवन से जुड़े विषयों पर विचार का गंभीर और रचनात्मक मंच है. वर्तमान समय में देश में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार हो रहा है. अभाविप का यह महत्वपूर्ण आयोजन उपर्युक्त विषयों पर केन्द्रित रहेगा. इस अभाविप अधिवेशन में कुल 5 प्रस्ताव पारित किए जायेंगे. इससे युवाओं में जोश भरने का पूरा प्रयास होगा.
25 से 27 तक कार्यक्रम
68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन शुक्रवार (25 नवम्बर) को उद्घाटन सत्र रहेगा. इसके मुख्य अतिथि योगगुरु बाबा रामदेव होंगे. अधिवेशन के दूसरे दिन, शनिवार (26 नवंबर) को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने राज्यों के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर हिस्सा लेंगे. यह इस दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा.
इसके बाद कॉलेज के ही अल्बर्ट हॉल में खुला अधिवेशन संपन्न होगा, जिसमें छात्र नेताओं के ओजस्वी भाषण होंगे. भाषणों का विषय "आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी भारत" पर केंद्रित रहेगा. अधिवेशन के अंतिम दिवस 27 नवंबर को प्रतिष्ठित प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा समारोह रहेगा. यह पुरस्कार हर साल एक युवा को समाज जीवन में सराहनीय सेवा कार्य के लिए दिया जाता है. इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे जिनके द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
किसे मिलेगा पुरस्कार
इस वर्ष अभाविप का यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार, महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के युवा समाज सेवी नंद कुमार पालवे को मिलेगा. उन्होंने निराश्रितों और मानसिक रूप से दिव्यांगों को पोषण, स्वास्थ्य और स्नेह देकर उनके सम्मान जनक पुनर्वास के लिए कार्य किया है. पुरस्कार में प्रोत्साहन राशि के रूप में 1 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.