Rajasthan News: राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करने और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) सक्रियता से काम कर रहा है. आलम यह है कि प्रदेश में लगभग हर रोज कहीं न कहीं भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पहली बार प्रदेश के एसीबी अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में एसीबी महानिदेशक बी.एल. सोनी ने कहा कि महाभारत काल में पांडवों ने न्याय के लिए अपनों से ही युद्ध किया था, उसी तरह वर्तमान वक्त में एसीबी लड़ाई लड़ रही है. हमें भी ईमानदारी और मेहनत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले भ्रष्ट लोकसेवकों पर कार्रवाई करनी होती है. हमारा प्रयास है कि जनता के दिल को विश्वास के साथ जीत सकें.
भ्रष्टाचारियों के मंसूबे किए नाकाम
बी.एल. सोनी ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान एसीबी सबसे ज्यादा सक्रिय है. टीम ने अपनी कार्य कुशलता से देश में अलग और खास मुकाम हासिल किया है. एसीबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कर्तव्य परायणता के साथ असाधारण प्रदर्शन करते हुए सराहनीय कार्य किए हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है. एसीबी के इतिहास में पहला मौका है जब अलग से सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारी-कर्मचरियों का मनोबल बढ़ाया है.
इससे पहले इस तरह के सम्मान समारोह पुलिस मुख्यालय व डीजीपी पुलिस की ओर से आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय की ओर से अपने स्तर पर यह पहला सम्मान समारोह आयोजित किया है. जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया, इन्होंने भ्रष्टाचारियों पर नजर रखकर उनके मंसूबों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई है. अवार्ड के लिए ट्रेप की संख्या, फाइल डिस्पोजल, बेहतरीन कार्रवाई, सूचना संकलन, बेहतर अनुसंधान सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्मिकों का चुनाव किया है.
48 अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान
झालाना डूंगरी जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत, पुष्पेंद्र सिंह, महेश मीणा, ठाकुर चंद्रशील, उमेश ओझा, ललित शर्मा, बजरंग सिंह, नरोत्तम लाल वर्मा, रजनीश पूनियां, विजय सिंह मीणा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, रामनिवास, आहद खान, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश यादव, जाकिर अख्तर, अनूप सिंह, अभय कुमार, मांगीलाल, राजेश दुरेजा, परमेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा, प्रकाशचंद, प्रेमचंद, सीजी राम, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद.
कांस्टेबल रमजान अली, टीकाराम, देवेंद्र, रामचंद्र सिंह, राजेश निनामा, महेश वर्मा, अनिल कुमार, अनूप सिंह भाटी, बृजेश, जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल सुमन को डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. मुख्यालय की जनसंपर्क अधिकारी सुमन मान्तुवाल, विशिष्ट लोक अभियोजक राजपाल सिंह राठौड़, महेंद्र शांडिल्य, ललित शर्मा, वरिष्ठ विधि अधिकारी संदीप भारद्वाज, सहायक विधि परामर्शी अधिकारी गिरवर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कमला मीणा, सहायक लेखाधिकारी हिमांशु, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रोशनलाल मीणा व कृष्ण कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.